उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मोहर्रम, गणेश चतुर्थी और अनन्त चतुर्थी के चलते पुलिस प्रशासन को कड़ी सुरक्षा रखने और प्रदेश में साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार (31 अगस्त, 2019) को डीएस-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि अफवाह फैलाने वाले से सतर्क रहें और समाज का माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ तुरंत पुलिस कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोग त्योहारों के मौके पर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाया। उन्होंने कहा कि हर जिले में थाना स्तर पर पीठ कमेटी की बैठक सुनिश्चित कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने शाम को अपने सरकारी आवास से कहा कि डीएम अवैध असलहों पर भी सख्त एक्शन लें। जिस दुकान में असलहे मिले उन्हें सील किया जाए और लाइसेंस भी जब्त किया जाए। सीएम ने कहा कि त्योहार के दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक डीजे बजें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी यात्राएं और जुलूस तयशुदा मार्गों पर ही निकाले जाएंगे और अचानक इनके रास्ते नहीं बदले जाएंगे।
सीएम ने कहा कि लोग ताजिया सड़क पर रखने की बजाय अपने परिसर में रखे। साथ ही, ताजियों की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार ही हो, ताकि इनके निकलने में बिजली के तारों और पेड़ों से कोई अड़चन ना आए और जुलूस शान्तिपूर्वक निर्बाध निकल जाए। प्रत्येक पूजा और ताजिया जुलूस के आयोजकों से बातचीत कर इन त्योहारों का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा प्रबन्धों के सम्बन्ध में प्रभावी कार्रवाई करे।
उन्होंने प्रतापगढ़, बलरामपुर, अमेठी, शामली, बिजनौर में लड़कियों से संबंधित घटनाओं में दोषियों के दोषमुक्त होने पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को समीक्षा करने के निर्देश दिए। योगी ने सरकार की गोकशी और गोतस्करी पर भी लगाम लगाने को कहा।