उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि दिल्ली दंगे के आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद के पिता के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव साजिश रच रहे हैं। योगी की इस टिप्पणी पर सपा ने भी कहा है कि विधानसभा चुनावों के ध्रवीकरण का प्रयास शुरू हो गया है।

भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘विपक्षी दल किसी भी हद तक जा सकते हैं। आपने हाल ही में देखा होगा कि उनसे मिलने कौन आया था। उमर खालिद के पिता जो कहते हैं कि भारत तेरे टुकड़े होंगे।’

Also Read

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वो आदमी समाजवादी पार्टी के मुखिया से मिलने आया और कहा कि चिंता न करें, मैं पार्टी के लिए इंतजाम कर रहा हूं। अगर ऐसी सरकार सत्ता में आती है तो आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं।’

बता दें कि पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किए गए उमर खालिद पर यूएपीए लगाया गया था। उन पर नॉर्थईस्ट दिल्ली में दंगे भड़काने पर आरोप है। योगी के बयान के बाद सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘सपा एक समाजवादी और लोकतांत्रिक पार्टी है। कोई भी व्यक्ति या संगठन इसको समर्थन दे सकता है।’

चौधरी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री यह मुद्दा केवल ध्रुवीकरण के लिए उठा रहे हैं। ये सब आगामी चुनाव को देखते हुए कहा जा रहा है। सभी जानते हैं कि चुनाव करीब है और भाजपा इस तरह के काम करेगी जिससे समाज में बंटवारा हो जाए।’

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा था कि सपा और बसपा सरकार जातिवाद और मजहब के नाम पर समाज को दोफाड़ करने की कोशिश करती थीं। वे खुद दंगे भड़कवाती थीं। अपने स्वार्थ के लिए वे माफिया और बाहुबलियों को आश्रय देती थीं। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद यह सब बंद हो गया है।