उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के कार हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने इस हादसे के पीछे साजिश के आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। पुलिस फिलहाल ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना के बारे में जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से एक फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर भेजा गया है। गौरतलब है कि जिस ट्रक से उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हुआ, उसकी नंबर प्लेट पर कालिख पुती हुई थी और ट्रक के नंबर नहीं दिखाई दे रहे थे। जब मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर सवाल किए तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘ट्रक के मालिक ने पूछताछ में बताया है कि उसने ट्रक फाइनेंस कराया था और वह कुछ किस्तें जमा नहीं कर पाया था, इसलिए फाइनेंसर से बचने के लिए उसने ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख पोत दी थी।’

यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पूरी तरह से सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है, लेकिन यदि पीड़ित परिवार चाहेगा तो इसकी जांच सीबीआई से करायी जाएगी। ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक को हिरासत में ले लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उन्नाव गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंची हैं। जहां उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुई पीड़िता से मुलाकात की।

[bc_video video_id=”6064302076001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि उन्नाव के चर्चित गैंगरेप मामले की पीड़िता रविवार को जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए कार द्वारा रायबरेली जा रही थी। पीड़िता के साथ उसकी चाची, वकील महेंद्र सिंह और एक अन्य महिला भी थी। जैसे ही उनकी कार गुरुबख्शगंज क्षेत्र के अटौरा गांव के आसपास पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं गैंगरेप पीड़िता समेत बाकी तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि उन्नाव गैंगरेप मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोप हैं, जो कि इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं। हादसे में मारी गई महिला गैंगरेप के मामले में गवाह थी, ऐसे में इस सड़क हादसे को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।