अयोध्या पर फैसला (Ayodhya Verdict) देकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक विवाद को खत्म कर दिया है लेकिन इस मसले पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इसके जवाब में अब बीजेपी की तरफ से फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पलटवार करते हुए एक और ओवैसी को निशाने पर लिया।

बीमारी से की ओवैसी की तुलनाः साक्षी महाराज ने कहा, ‘ओवैसी मुसलमानों के ठेकेदार नहीं हैं। राम मंदिर पर फैसले के बाद ओवैसी जैसे लोगों की सियासी जमीन खिसक गई है।’ साक्षी यहीं नहीं रूके उन्होंने ओवैसी की तुलना बीमारी से कर डाली और कहा, ‘जैसे गेहूं के खेत में कंडवा लग जाता है वैसे ही ओवैसी समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं।’ बता दें कि इससे पहले उन्होंने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह गद्दारी की बात न करें।

Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘ऐसे आदमी को मशहूर करने की जरूरत नहीं’: साक्षी ने कहा, ‘ऐसे आदमी को मशहूर करने की जरूरत नहीं है। जब उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी होगा उसे मंजूर होगा तो फिर अब गद्दारी की बातें क्यों कर रहे हैं?’ उन्होंने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस कभी ताला खोलने तो कभी ढांचा ढहाने के नाम पर राजनीति करती रही है।

ओवैसी क्यों विवादों में?: बता दें कि ओवैसी ने कहा है, ‘मैं कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। सुप्रीम कोर्ट सबसे ऊपर है, लेकिन अपरिहार्य नहीं है। मुस्लिम गरीब और पिछड़े हैं लेकिन इतने भी नहीं कि मस्जिद बनाने के लिए जमीन न जुटा सके। हमें खैरात की जमीन नहीं चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वहां मस्जिद होती तो सुप्रीम कोर्ट यही फैसला लेता।