कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गत 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के परिचालन को सात सितम्बर से ‘‘क्रमबद्ध तरीके’’ से बहाल करने मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से ‘‘खुश’’ है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।’’
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।’’ अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जाने के बाद मेट्रो की कार्य पद्धति और आम जनता द्वारा इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत मेट्रो रेल को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 के लिए जारी किए गए दिशानिर्देश के अनुसार, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी।
झारखंड सरकार ने शुक्रवार को अनलॉक-4 के तहत नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य में होटल, लॉज खोलने की अनुमति दे दी तथा राज्य के भीतर स्थानीय बस सेवा प्रारंभ करने की भी घोषणा की। साथ ही राज्य में मॉल को दोबारा खोले जाने का भी निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा देर रात्रि जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा, अनलॉक-4 में निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में बार, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थल, सिनेमा, सामाजिक, खेलकूद के कार्यक्रमों, शैक्षणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आडिटोरियम, अंतरराज्यीय बस की सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट देने की घोषणा की गयी है। राज्य सरकार द्वारा देर रात्रि जारी अधिसूचना के अनुसार, आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अनलॉक-4 में निषिद्ध क्षेत्र के बाहर कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को छूट दे दी गयी है।
आठ हजार से अधिक लोगों पर किए गए मानसिक स्वास्थ्य अध्ययन में पाया गया कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से सबसे बुरी तरह कॉलेज के छात्र प्रभावित हुए हैं। ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य मंच ‘योर दोस्त’ की तरफ से संचालित अध्ययन में पाया गया कि बुरी तरह प्रभावित लोगों का दूसरा तबका काम करने वाले पेशेवर लोग हैं। लॉकडाउन की शुरुआत में वे प्रभावित नहीं हुए लेकिन व्यग्रता, क्रोध और अकेलेपन की भावना से वे बुरी तरह प्रभावित हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्देश दिये कि घर पर पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रह रहे मरीजों से नियमित संवाद हो और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए ।
दिल्ली मेट्रो की सेवा बहाल होने की स्थिति में सीआईएसएफ ने कोविड-19 के मद्देनजर कई तरह के उपायों का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत, संपर्करहित तलाशी के लिए यात्रियों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा और बुखार जैसे लक्षणों की जांच होगी। उचित दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए भीड़ बढ़ने पर प्रवेश द्वार पर ही यात्रियों को रोक दिया जाएगा।
अनलॉक-4 के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा स्थगित रहेंगी। जिन यात्राओं को करने के लिए गृह मंत्रालय ने विशेष परिस्थितियों में छूट दी है, वही यात्राएं की जा सकती हैं।
राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किये बगैर निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी :गृह मंत्रालय ।
दुमका केन्द्रीय जेल में बंद 50 कैदियों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी (सिविल सर्जन) अनंत कुमार झा ने बताया कि शनिवार को 50 कैदियों सहित दुमका जिले में एक दिन में अब तक सबसे अधिक 65 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। इससे पूर्व दुमका सेन्ट्रल जेल के जेलर, उनके परिवार के सदस्य, जेल के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और कैदियों समेत 22 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे। झा ने बताया कि शनिवार को 645 नमूनों की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई, वहीं 65 लोगों की जाँच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
बंबई उच्च न्यायालय द्वारा 30 अगस्त को यहां मुहर्रम के लिए ताजिया जुलूस की इजाजत प्रदान करने के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने और सड़कों पर भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध किया है । पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार ने कहा कि पुलिस ने लोगों से जुलूस के बारे में सोशल मीडिया की पोस्ट या अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और अदालत की वेबसाइट पर उपलब्ध अदालती आदेश की प्रति तथा दक्षिण मुंबई में जे जे मार्ग थाने के निर्देश पर विश्वास करने को कहा है। अदालत के आदेश के मुताबिक शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों को 30 अगस्त को केवल ट्रक के जरिए पूर्व निर्धारित मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच जुलूस निकालने की अनुमति होगी। पैदल जुलूस की इजाजत नहीं होगी।
बंबई उच्च न्यायालय द्वारा 30 अगस्त को यहां मुहर्रम के लिए ताजिया जुलूस की इजाजत प्रदान करने के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने और सड़कों पर भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध किया है । पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार ने कहा कि पुलिस ने लोगों से जुलूस के बारे में सोशल मीडिया की पोस्ट या अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और अदालत की वेबसाइट पर उपलब्ध अदालती आदेश की प्रति तथा दक्षिण मुंबई में जे जे मार्ग थाने के निर्देश पर विश्वास करने को कहा है। अदालत के आदेश के मुताबिक शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों को 30 अगस्त को केवल ट्रक के जरिए पूर्व निर्धारित मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच जुलूस निकालने की अनुमति होगी। पैदल जुलूस की इजाजत नहीं होगी।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही अधिकारियों ने दिल्ली के प्रत्येक जिले में निगरानी टीमों का गठन किया है ताकि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा था कि हर किसी को फेस मास्क पहनना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। एक अधिकारी ने बताया कि निगरानी की हर टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट, एक राजस्व कर्मी और एक पुलिसकर्मी होंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता टीम का भी गठन किया गया है ताकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपायों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके।
भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत के अब तक कुल 10 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस 1 लाख के ऊपर हैं। असम इस आंकड़े को छूने वाला 10वां राज्य है। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना पहले ही इस संख्या को पार कर चुके हैं। अगर इन 10 राज्यों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या निकाली जाए, तो कुल 34 लाख केसों में करीब 28 लाख इन्हीं से हैं।
अनलॉक के चौथे चरण की शुरुआत उस समय हो रही है जब भारत में संक्रमितों की संख्या 34 लाख को पार कर गई है और वायरस से 62,550 लोगों की मौत हुई है। इस सप्ताह घोषणा किए जाने वाले अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों को लेकर अधिकारियों ने कहा, कुछ चीजों को छोड़कर बाकी सभी आवश्यक गतिविधियों की छूट दी जा सकती है।
दिल्ली ही नहीं, बल्कि नोएडा, गाजिाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत दर्जनभर शहर के लोग बड़ी उम्मीद से अनलॉक चार में मेट्रो ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना के चलते पिछले पांच महीनों से मेट्रो का परिचालन बंद है।
सिनेमा हॉल्स के भी बंद रहने की उम्मीद है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के चलते केवल 25-30% सीटें ही बुक हो पाएंगी जिससे घाटा होगा। हालांकि कर्नाटक में सिनेमा हॉल्स को खोलने की छूट दी जा सकती है।
होटल, लॉज, रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर डिस्टैंपर रखना अनिवार्य है। थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी रखनी होगी। केवल स्वस्थ कर्मचारी व अतिथि को ही होटल, लॉज आदि में जाने के लिए अनुमति दी जा सकती है। फेस कवर, मास्क पहने हुए कर्मी व गेस्ट को ही होटल में जाने की अनुमति होगी। होटल में भी फेस कवर व मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
झारखंड में कोविड-19 जांच करा चुके व्यक्ति को रिपोर्ट के पूर्व कहीं जाने की अनुमति नहीं है। बस संचालक भी ऐसे लोगों को यात्रा नहीं कराएंगे। बसों में किसी भी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को बैठने नहीं दिया जाएगा। पहले से जारी परमिट वाले रूट पर ही बसों का संचालन होगा।
झारखंड की अनलॉक गाइडलाइंस में कहा गया है कि सितंबर के महीने में कई परीक्षाएं हैं। इनमें बड़ी संख्या में छात्र हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान उनके अभिभावक भी साथ होंगे। ऐसे में उन्हें यात्रा, रहने और खाने की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार राज्य में जारी लॉकडाउन में कई छूट देने जा रही है।
दिल्ली मेट्रो में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की एक टीम अब कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू होने वाले नियमों के किसी भी तरह के उल्लंघन पर नजर रखेगी। अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो में अब जुर्माना पहली बार नियम का उल्लंघन करने वालों के लिए 500 रुपए से शुरू हो सकता है और दोहराने पर यह जुर्माना काफी ज्यादा हो सकता है।
चेन्नई ने घोषणा की है कि अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला मूवमेंट के लिए ई-पास अनिवार्य होगा। शहर में अनलॉक 4.0 में शराब की दुकानों और होटलों पर प्रतिबंध को कम किया जा सकता है।
मुंबई में लोकल ट्रेनें इस चरण में फिर से शुरू नहीं होंगी। मुंबई पुलिस ने मोटर चालकों को भी चेतावनी दी है कि अगर वे बाहर निकलने के लिए "वैध कारण" नहीं दिखा सकते हैं तो वे वाहनों को रोका जा सकता है।
मेट्रो या मेट्रो परिसर में जो भी यात्री थूकता या गंदगी करता हुआ पकड़ा जाएगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। जो लोग मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन नहीं करेंगे, जो सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से खाली छोड़ी गई सीट पर जानबूझकर बैठ मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन पर 500 रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा।
अनलॉक 4.0 में, कोविड -19 हॉटस्पॉट से घरेलू उड़ानों को कोलकाता में उतरने की अनुमति दी जाएगी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “हमें छह कोविड -19 हॉटस्पॉट राज्यों से उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने के कई अनुरोध मिले हैं। 1 सितंबर से, इन छह राज्यों (दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद) से उड़ान सेवाएं सप्ताह में तीन बार फिर से शुरू हो सकती हैं”।
अनलॉक 4.0 में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि बार के काउंटरों पर शराब परोसने की अनुमति हो सकती है। इसके अलावा सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे क्योंकि यह 25-30% क्षमता वाले शो चलाने के लिए संभव नहीं होगी।
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को शुरू किया गया है, मगर नियमित तौर पर खोलने के लिए अभी अनुमति नहीं मिल सकी है। इसे नियमित खोलने की मंजूरी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देनी है, जिसके अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए एक बार फिर केंद्र से अनुरोध किया है, हालांकि सरकार अभी 31 अगस्त तक दिल्ली की स्थिति देखेगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम, योग सेंटर, मेट्रो समेत कई सेवाएं फिलहाल अभी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि अनलॉक-4 में एक सितंबर से सख्त नियमों के साथ इन्हें शुरू करने की छूट दी जाए। फिलहाल केजरीवाल सरकार को केंद्र सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड्स पर लगने वाले लॉकडाउन को अब हटाने का फैसला किया है। यानी शनिवार और रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में मॉल और दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि, दुकानों के खुलने में ऑड-ईवन सिस्टम जारी रहेगा। बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को ही यूटी में 188 नए केस आए थे, जबकि शुक्रवार को भी यहां 160 नए मामले आए।
ओडिशा सरकार ने कहा है कि राज्य के जिन शहरों में जेईई और नीट की परीक्षाएं होंगी, उनमें किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। पटनायक सरकार राज्य में हर रविवार को लॉकडाउन लगाती है, हालांकि परीक्षाओं के मद्देनजर अब 30 अगस्त, 7 सितंबर और 12 सितंबर को लगने वाले लॉकडाउन को रद्द कर दिया जाएगा।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के अनलॉक-4 की गाइडलाइन से पहले ही राज्य के लिए अलग से गाइडलाइन जारी कर दीं। उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट किया और कहा कि सभी लोगों से मेरी अपील है सरकारी नियमों का सख़्ती से पालन करें एवं मुँह पर मास्क का उपयोग अवश्य करें। आपस में दूरी बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें।
हरियाणा सरकार ने राज्य सचिवालय में आने वाले विजिटर्स की एंट्री अगले आदेश तक बंद कर दी है। सिर्फ ट्राईसिटी में मौजूद सरकारी अधिकारी ही दफ्तर काम के लिए आ सकेंगे। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के बाहर रहने वाले लोगों को कुछ समय के लिए सचिवालय में एंट्री नहीं दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के एक होटल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और शराब तथा हुक्का पीने को लेकर 19 युवकों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक वर्मा ने कहा कि होटल में छापेमारी के दौरान आरेापियों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि एनसीआर के एक इवेंट प्रबंधक ने होटल में पार्टी हॉल और कुछ कमरे बुक किए थे। वर्मा ने बताया कि मौके से हुक्का और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के शराब बेचने के आरोप में होटल प्रबंधक हैदर चौधरी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में भी शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकलाउन है। इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गैरजरूरी दुकानें और संस्थान बंद रहेंगे साथ ही अनावश्यक रूप से घर से निकलने पर लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। 55 घंटे के दौरान गैरजरूरी कामों से निकले लोगों पर गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा।
हरियाणा के एक सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘हरियाणा में कोविड-19 के और अधिक प्रसार को रोकने के लिये शॉपिंग मॉल और दुकानें, आवश्यक वस्तुओं और सेवाएं प्रदान करने वाली को छोड़ कर, राज्य के शहरी क्षेत्र में बाजार वाले स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी। ’’ आदेश में कहा गया है, ‘‘इसके मुताबिक इन इलाकों में शनिवार और रविवार को दुकानें एवं शॉपिंग मॉल खुले रखने पर कोई रोक नहीं होगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। ’’
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर आगे भी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी शनिवार व रविवार को रहेगी। इस दौरान राज्य में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। योगी ने लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना वायरस के कारण लगे प्रतिबंधों के बीच मध्य कश्मीर हिमालय में ऊंचाई पर स्थित हरमुख गंगबल झील की वार्षिक यात्रा संपन्न हो गयी। कश्मीरी पंडित इसे भगवान शिव का निवास मानते हैं। हरमुख गंगबल गंगा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के सी भारती ने कहा कि यात्रा 24 अगस्त को शुरू हुई थी और टीम के सदस्यों को हरमुख गंगबल झील तक चढ़ाई कर जाना था। इस साल कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा के आकार को भी कम कर दिया गया था। ट्रस्ट के दल के सदस्यों ने हरमुख गंगबल झील में यज्ञ किया। यह झील हरमुख पर्वत श्रृंखला में समुद्र तल से लगभग 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
कोविड-19 के प्रसार रोकने के लिये हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को आदेश दिया कि शहरी इलाकों के बाजार वाले स्थानों पर शॉपिंग मॉल एवं दुकानें सप्ताहांत के बजाय सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व के आदेश में इन स्थानों पर मॉल एवं दुकानें सप्ताहांत में बंद रखने का आदेश दिया गया था। हालांकि, नया आदेश आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की दुकानों पर लागू नहीं होगा। सरकार ने एक हफ्ते पहले कार्यालयों और दुकानों को समूचे राज्य में सप्ताहांत पर बंद रखने का आदेश दिया था। इसके बाद यह संशोधित आदेश जारी किया गया है।
एअर इंडिया की उड़ान से रविवार को दिल्ली से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंचे सात यात्रियों को तीन दिन बाद कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली-हांगकांग उड़ान में सवार 14 यात्रियों को विमान से उतरने के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद इस महीने की शुरुआत में, एअर इंडिया के सभी यात्री उड़ानों को अगस्त के अंत तक हांगकांग में उतरने से रोक दिया गया था । सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार की एअर इंडिया दिल्ली-ऑकलैंड उड़ान के सात यात्रियों को पहुंचने के तीन दिन बाद कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।’’ एअर इंडिया ने इस मामले पर बयान देने के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
अमेरिका के टेक्सास स्थित बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन (बीसीएम) ने कोविड-19 के सुरक्षित, प्रभावी और सस्ते टीके के विकास के लिये भारतीय दवा कंपनी बायोलॉजिकल-ई लिमिटेड (बीई) के साथ समझौता किया है। बीसीएम के अनुसार, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड को बायलर में विकसित पुनः संयोजक प्रोटीन कोविड-19 टीके का लाइसेंस दिया गया है। कंपनी ने बायलर की तकनीक पर प्रारंभिक चर्चा के बाद बीसीएम वेंचर्स टीम के साथ लाइसेंस समझौता किया। वह टीके के विकास और व्यावसायीकरण के अपने पुराने अनुभव के दम पर इस लाइसेंस को आगे बढ़ाकर कोविड-19 टीका तैयार करेगी। उल्लेखनीय है कि भारत कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या के आधार तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बन चुका है।