अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। राष्ट्रपति ट्रंप, रूस और चीन के भारत के साथ बढ़ते व्यापार को लेकर नाराज चल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस पूरे घटनाक्रम पर लोकसभा में बयान दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बैठक हुई। गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता करने को लेकर बैठक हुई। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वर्चुअल बैठक भी हुई और बातचीत जारी है।
हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे- गोयल
पीयूष गोयल ने भारत की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि यूएई से भी लाभकारी व्यापार समझौता हुआ और हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और हम राष्ट्रीय हितों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
पीयूष गोयल ने ट्रंप टैरिफ पर कहा, “2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया। 5 अप्रैल 2025 से 10% बेसलाइन शुल्क प्रभावी हुआ। 10% बेसलाइन टैरिफ के साथ भारत के लिए कुल 26% टैरिफ की घोषणा की गई। फुल कंट्री-विशिष्ट अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था। लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया।”
‘हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेंगे’
पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार को विश्वास है कि हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर समावेशी और निरंतर विकास की अपनी तीव्र यात्रा जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कई देशों के साथ लाभकारी समझौते किए हैं और कई देशों के साथ भी ऐसा ही करेंगे। पीयूष गोयल ने कहा कि हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेंगे।
राहुल गांधी ने साधा निशाना
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और ट्रंप के एक बयान को सही ठहराया है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत एक डेड इकोनामी है। उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप सही कह रहे हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की ही शर्तों पर होगा और पीएम मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के राज में भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।