केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। अपने तेजतर्रार बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले गडकरी ने इस बार सरकारी व्यवस्था और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाने पर लिया है। गडकरी ने यह बयान महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गडकरी ने यहां ‘खासदर क्रीड़ा महोत्सव’ में क्रिकेट खेलने के साथ-साथ शहर के कई खेल मैदानों का मुआयना भी किया। बता दें कि गडकरी नागपुर से ही सांसद हैं।
विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं आपको सच बताता हूं, पैसे की कोई कमी नहीं है। जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली जो मानसिकता है, जो निगेटिव एटिट्यूड है, उसमें है। निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है। मैं परसो एक उच्चस्तरीय फोरम में था। वो कह रहे थे हम यह शुरू करेंगे, वो शुरू करेंगे। मैंने उन्हें कहा आप क्यों शुरू करेंगे? आपकी अगर शुरू करने की ताकत होती तो आईएएस अधिकारी बन कर यहां नौकरी क्यों करते?’
Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH Union Minister Nitin Gadkari in Nagpur, Maharashtra: Main aapko sach batata hoon, paise ki koi kami nahi hai. Jo kuchh kami hai vo sarkar mein kaam karne wali jo manskita hai, jo negative attitude hai, nirnaya karne mein jo himmat chahiye, vo nahi hai….(19.01.20) pic.twitter.com/NCWUefiR9j
— ANI (@ANI) January 19, 2020
गडकरी के बयान लगातार चर्चा मेंः बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी का यह निशाना महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर था। हालांकि इससे पहले कई बार वे अपनी ही सरकार को भी जमकर निशाने पर ले चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी उनके बयानों ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। गडकरी के बयानों से कई बार बीजेपी आलाकमान के लिए भी असहज स्थिति बनी थी। संसद में एक बार सोनिया गांधी ने भी उनके भाषण पर मेज थपथपाई थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है। यहां बीजेपी-शिवसेना का दशकों पुराना गठबंधन टूट गया है। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही गडकरी ने शिवसेना को लेकर भी कई तीखे हमले किए थे।