Bilawal Bhutto Remark on PM Modi: तवांग सेक्टर में भारतीय-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा 16 दिसंबर को दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) से की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बिलावल भुट्टो और राहुल गांधी एक ही भाषा बोल रहे हैं।

Rahul Gandhi Statement- क्या कहा था राहुल गांधी ने:

दरअसल राहुल गांधी 16 दिसंबर 2022 को एक प्रेस कांफ्रेंस में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि चीन के मामलों को सरकार लगातार इग्नोर कर रही है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। राहुल गांधी ने दावा कि चीन ने भारतीय सीमा की 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा कर लिया है और हमारे जवाने पिट रहे हैं।

गिरिराज सिंह का पलटवार:

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी वही भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान बोल रहा है, जो बिलावल भुट्टो बोल रहे हैं। कभी मौत के सौदागर आपने (राहुल गांधी) कहा था, और आपकी माता जी ने कहा था। समझ में नहीं आता है कि आपकी भाषा चीन और पाकिस्तान बोलता है और आप उनकी भाषा बोलते हैं।”

गिरिराज सिंह ने कहा कि समझ में नहीं आता कि आप भारत के विपक्ष के नेता हैं या फिर चीन-पाक के हिमायती हैं। सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “32 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन आपके नाना (पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू) ने गवां दिया और आज भारत उसे एक स्थिति में लाने की कोशिश कर रहा है। जब सेना कह रही है कि हमने चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से खदेड़ा है लेकिन आप कह रहे हैं कि हमारी सेना पिट रही है?”

गिरिराज सिंह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से एक करोड़ पैतीस लाख रुपये मिलने से ही आप बिक गए। चीन से नेहरू का प्रेम क्या था देश की जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा, “विपक्ष का नेता होने का मतलब यह नहीं कि आप सेना को गाली देंगे। आपको देश से माफी मांगनी चाहिए।”

क्या कहा बिलावल भुट्टो ने:

दरअसल संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर फटकार लगाते हुए ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने की बात कही थी। जिसपर पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पलटवार करते हुए कहा, “ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन गुजरात (Gujarat) का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।

मालूम हो कि भुट्टो के इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान 16 दिसंबर की तारीख को नहीं भूले।”