पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर तृणमूल यूथ कांग्रेस का झंडा पकड़े उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। अब इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को दिल्ली तलब किया है। बताया गया है कि खुद गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही इस हमले पर बंगाल डीजीपी को फोन कर सवाल किए थे।

इस बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने भी आज ही केंद्र सरकार को बंगाल में कानून के हालात पर रिपोर्ट भेजी। धनखड़ ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री को इस तरह की आग से नहीं खेलना चाहिए। गुरुवार को जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। यह हमारे लोकतांत्रिक बुनियाद पर कलंत था। मुख्यमंत्री को संविधान का पालन करना चाहिए। उन्हें अपने पथ से नहीं भटकना चाहिए। राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी।

बंगाल के राज्यपाल ने सीएम से सवाल किया कि राज्य में कौन बाहरी है, उनका इससे क्या मतलब है? क्या भारतीय नागरिक भी बाहरी हैं, ममता को इस तरह बयान नहीं देने चाहिए। धनखड़ ने कहा कि भारत एक है उसका नागरिक एक है। अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है। बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि कल की घटना को लेकर मैंने राज्य के डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी को तलब किया था।

बता दें कि इससे पहले खुद गृह मंत्री अमित शाह ने हमले को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।”

ममता बनर्जी के भतीजे के क्षेत्र में हुआ था काफिले पर पथराव: गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष के काफिल पर पथराव उस वक्त हुआ था, जब वे कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर शहर जा रहे थे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय इलाका है। प्रदर्शनकारियों ने नड्डा के काफिले का रास्ता रोकने की कोशिश भी की थी। इस दौरान पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ियों पर भी पत्थर बरसाए गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।