Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते हुए बैंक गारंटी को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बैंक गारंटी की सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की। यानी अब अगर कोई बैंक किसी कारण से बंद हो जाता है तो भले ही ग्राहक के खाते में 5 लाख या इससे अधिक कितने भी रुपये हों, उसे 5 लाख रुपये ही मिलेंगे। अभी तक बैंक गारंटी सिर्फ 1 लाख रुपये ही थी।

दरअसल, अगर कोई बैंक व्यापार घाटे या अन्य किसी वजह से बंद हो जाता है तो उसके ग्राहकों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। अभी तक बीमा सुरक्षा के तहत बैंक गारंटी की सीमा सिर्फ एक लाख रुपये ही थी। इस बार बजट में इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए भी ऐलान किये।

उन्होंने सरकारी बैंकों के लिए 3 लााख 50 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान का ऐलान किया। तो दूसरी तरफ, उन्होंने आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्‍सेदारी बेचने का भी ऐलान किया। इस मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा भी किया और सरकार के इस फैसले की आलोचना की। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा जोर बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने पर है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी निवेश की सीमा 9 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का ऐलान भी किया।

बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट पढ़ें।