फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। लुधियाना में एक कार्यक्रम के दौरान खालसा ने कहा कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा,’उन्हें पंजाब में यहां से वहां तक भटकने दो लेकिन उन्हें कोई वोट मिलेगा। समय उन्हें बता देगा।’
उन्होंंने कहा कि वे कभी केजरीवाल से माफी नहीं मांगेंगे। इसके बजाय केजरीवाल को उन कारणों के लिए माफी मांगनी चाहिए जिनके चलते उन्होंंने और पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने उनके खिलाफ अावाज उठाई। हालांकि खालसा ने शहीदों के नाम पर राजनीति करने पर चिंता जताई। कन्हैया कुमार को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान का जिक्र करते हुए खालसा ने कहा,’ मैं इस बात को संसद में उठाऊंगा कि सस्ती राजनीति के लिए शहीदों के नामों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।’
संगरूर से सांसद भगवंत मान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,’हमारे पास भी एेसे नेता हैं जो बसंती पगड़ी पहनते हैं और बाद में कई जगहों पर नशे में मिलते हैं।’ बता दें कि खालसा और धर्मवीर गांधी को आप से निकाले हुए एक साल होने को आया। इसके बाद से निलंबित सांसदों और आप नेताओं के बीच शीत युद्ध चल रहा है। दाेनों सांसद कई मौकों पर आप नेताओं पर हमला बोल चुके हैं। आप पंजाब विधानसभा में जगह बनाने का प्रयास कर रही है। पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं।