लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल जिस न्यूज वेबसाइट टीएनएन वर्ल्ड के वीडियो के आधार पर नोटबंदी में घोटाला और ईवीएम टेंपरिंग के आरोप लगा रहे थे वह अब बंद हो गई है। इस न्यूज प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर ने बॉडी मसाज सर्विस का नया बिजनेस शुरू किया।
लंदन स्थित टीएनएन (ट्राइ कलर न्यूज नेटवर्क लिमिटेड) वर्ल्ड ने भारत में नोटबंदी और ईवीएम से छेड़छाड़ संबंधी कथित रूप से की अंडरकवर स्टोरी की थी। इस न्यूज पोर्टल ने लंदन भर में Eva’s Tantric नाम से मसाज सर्विस शुरू की है। इंडिया टुडे की जांच में सामने आया कि इस न्यूज प्लेटफॉर्म की डायरेक्टर रोमानियाई नागरिक डायना बिसीन हैं। उन्होंने अपना पहले वाला न्यूज का बिजनेस मॉडल छोड़ दिया है।
डायना टीएनएन की एकमात्र डायरेक्टर थीं। इसके बाद उन्होंने ईवा टैंट्रिक मसाज लिमिटेड के नाम से दूसरी कंपनी खोल ली। ईवा वेबसाइट कहती है कि वह कोई हेल्थ या वेल बीइंग संबंधी सर्विस नहीं देती है बल्कि स्पेन, ब्राजील, बेलारूस, मोलदोवा, इंग्लैंड, लिथुआनिया और रूस की लड़कियों के साथ सहमति से प्यार उपलब्ध कराती है। टीएनएन वर्ल्ड पर अमेरिकी चुनावों और ब्रेग्जिट रेफरेंडम 2016 को भी प्रभावित करने के आरोप लग चुके हैं।
इससे पहले 26 मार्च को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और शरद यादव समेत विपक्षी दलों ने नेताओं ने नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें टीएनएन वर्ल्ड का कथित रूप से स्टिंग वीडियो दिखाया गया था। इस स्टोरी में यह आरोप लगाया गया था कि भाजपा कार्यकर्ता ने नोटबंदी के बाद गुजरात में 40 फीसदी कमीशन पर पुराने नोट बदले थे।
सिब्बल ने इसके बाद भी 9 अप्रैल को टीएनएन की स्टोरी के आधार पर ही यह आरोप लगाया था कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 26 विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मदद से नोटों को बदलने का ऑपरेशन चला रहा है। इसमें भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नाम भी शामिल किया गया था। इससे पहले पोर्टल ने अपने पहले फेसबुक लाइव प्रसारण में लंदन के कथित हैकर की कॉन्फ्रेंस भी दिखाई थी। इंडिया टुडे की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो गुमराह करने वाले थे। इसके साथ ही टीएनएन वर्ल्ड की विश्वसनीयता भी संदिग्ध थी। यह पोर्टल 3 जून तक ऑनलाइन था, इसके बाद यह ऑफलाइन हो गया।