कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने मायावती पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मायावती ने बसपा का बीजेपी-करण कर दिया है और उनके बाद सतीश मिश्रा ही बीएसपी में ताकतवर रह गए है। इस दौरान उन्होंने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा, “मैं न्योता देता हूं आकाश आनंद को कांग्रेस पार्टी में आए। सिर्फ वो ही नहीं सभी बीएसपी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में आएं और संविधान, आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़े और जाति जनगणना की लड़ाई में सहयोग करें।”
उदित राज ने ANI से बातचीत में कहा कि आकाश आनंद को मायावती ने इसलिए पार्टी से निकाल दिया क्योंकि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक भाषण दिया। उदित राज ने कहा, “किसके दबाव में उन्हें निकाला गया? ED, CBI या इनकम टैक्स के दबाव में?… इतना दबाव होगा तो विपक्ष उनके साथ खड़ा होगा।”
उन्होंने दावा किया कि आकाश आनंद को दो बार बीएसपी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाना और फिर पार्टी से निकालना इस बात को दिखाता है कि बीएसपी का संचालन बीजेपी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती बिना दबाव के ऐसे ‘आत्मघाती’ कदम नहीं उठातीं।
‘मुस्लिमों के साथ अपनाया जा रहा सौतेला रवैया, इससे…’, जानें मायावती ने क्यों कही ये बात
कांग्रेस से हाथ मिला ले बीएसपी नहीं तो जीरो रहेगी – उदित राज
पूर्व सांसद उदित राज ने मीडियाकर्मियों से कहा, “आकाश आनंद ने अपने एक भाषण में दर्द बयान किया है कि पार्टी में कुछ सीनियर नेता हैं जो मुश्किल पैदा करते हैं। लगता है उनका इशारा सतीश मिश्रा जी पर ही था।” उदित राज ने कहा, “आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस-सपा को अगले विधान सभा चुनाव में समझौता करना चाहिए नहीं तो जीरो ही रहेंगे। इससे अंदरूनी रूप से बीजेपी परेशान हो गई।” (ANI / भाषा)