Maharashtra Polls: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बड़ी अपील की है। उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को औरंगाबाद की सिल्लोड सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं से अपने पुराने सहयोगी को हराने के लिए कहा। ठाकरे ने कहा कि अब्दुल सत्तार को हर हाल में हराना है। वो गद्दार है।

उद्धव ठाकरे ने यहां तक कहा ​​कि शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं से सत्तार को हराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होने चाहिए। ठाकरे ने कहा कि हमारे (भाजपा-शिवसेना) बीच मतभेद हैं। हालांकि अगर कोई आपकी तरफ से मुझसे बात करने को तैयार है (सत्तार को हराने के लिए) तो मैं भी इसके लिए तैयार हूं।

शिवसेना (यूबीटी प्रमुख) ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाने का आग्रह करते हुए उद्धव ने कहा कि हम सभी को अब एक साथ आना चाहिए और सिल्लोड से कलंक मिटाना चाहिए। यह उन्हें (अब्दुल सत्तार) हराने का हमारा अवसर है।

सत्तार की आलोचना करते हुए उद्धव ने कहा कि सभी देशद्रोही एक साथ आ गए हैं। मंत्री पद मिलने के बावजूद उनकी भूख शांत नहीं हुई है। वे अभी भी लालची बने हुए हैं। वे सभी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं और गरीबों को परेशान कर रहे हैं। उन्हें भाटों के पीछे डाल देना चाहिए। यही मैं सिलोडकरों से कहना चाहता हूं।

‘गृहमंत्री होकर भी लाल चौक जाने में डरते थे सुशील शिंदे’, अमित शाह बोले- अब पोते-पोतियों को लेकर जाइए, चिंता का कोई कारण नहीं

उद्धव ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनावों से पहले सत्तार का अविभाजित शिवसेना में शामिल होना एक गलती थी। सत्तार बाद में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने (सत्तार) मुझसे कहा था कि वे मेरे सपने को साकार करने में मेरी मदद करेंगे। मेरे सपने को भूल जाइए, उन्होंने गरीबों की जिंदगी को दुःस्वप्न बना दिया है और धन संचय करना जारी रखा है।

उद्धव ने आगे कहा कि सिल्लोड में डर का माहौल है। मैं भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इस अवसर को न चूकें। मुझे यकीन है कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता सिल्लोड में गुंडागर्दी और आतंक का माहौल नहीं चाहते। सच्चा भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी के खिलाफ है । वह उन लोगों द्वारा बनाए गए आतंक को खत्म करना चाहता है।

(मनोज दत्तात्रेय की रिपोर्ट)