Uddhav Thackeray News: आज दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक और राहुल गांधी के डिनर इवेंट को लेकर विपक्षी दलों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंचे। इस बीच जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि क्या एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे? इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो हम दोनों भाई तय करेंगे।
दरअसल, दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बातचीत में उद्धव ठाकरे से पूछा गया था कि क्या मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी भारत गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और क्या वे दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे? इसको लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम दोनों भाई काफी सक्षम हैं। हमें जो करना होगा, हम करेंगे। किसी तीसरे व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं है।”
20 साल बाद साथ आए हैं उद्धव और राज
बता दें कि 20 साल बाद महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर आए थे। मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों ने ही केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों पर हमला बोला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी और एमएनएस के बीच बीएमसी चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है।
जस्टिस वर्मा को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जांच रिपोर्ट को चुनौती देने वाली याचिका
कई तरह के सियासी कयास
ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी में रहेंगे या नहीं। इसके अलावा एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर शिवसेना यूबीटी बीएमसी चुनाव के दौरान भी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा रहती है तो क्या राज ठाकरे की एमएनएस भी इस इंडिया गठबंधन में शामिल होगी या नहीं।
आज होनी है इंडिया गठबंधन की बैठक
आज दिल्ली में राहुल गांधी के घर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होनी है। इस दौरान विपक्षी दल बिहार SIR से लेकर ट्रंप के टैरिफ विवाद उपराष्ट्रपति चुनाव जैसे अहम मुद्दों पर रणनीति बनाने के साथ ही केंद्र सरकार को घेरने के प्लानिंग कर सकते हैं।