शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है। उद्धव गुट की ओर से हाल में स्पीकर राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुलाकात को लेकर सवाल उठाए गए हैं। उद्धव गुट का कहना है कि 10 जनवरी तक विधायकों की अयोग्यता को लेकर फैसला आना है। ऐसे में यह मुलाकात अनुचित थी। हलफनामे में इस मुलाकात को लेकर आपत्ति जताई गई है।
क्या है मामला?
बता दें कि 7 जनवरी को स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राहुल नार्वेकर की ओर से बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि पहले यह मुलाकात 3 जनवरी को होनी थी लेकिन वह (राहुल नार्वेकर) बीमार पड़ गए। इसलिए 7 जनवरी को यह मुलाकात हो सकी। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात में मुंबई के कुछ इलाकों के सौंदर्यीकरण को लेकर बातचीत की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी तक का दिया समय
जून 2022 में शिवसेना दो गुटों में बंद गई थी। एकनाथ शिंदे ने कुछ विधायकों के साथ बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिंदे गुट और उद्धव गुट की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दलबदल रोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर याचिका दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस मामले में स्पीकर को 15 दिसंबर तक फैसला लेने के आदेश दिया था। हालांकि बाद में इसका समय बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समयसीमा का कल आखिरी दिन है। ऐसे में कल स्पीकर को हर हाल में फैसला लेना होगा।