Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच सोमवार को शिवसेना यूबीटी के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यवतमाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके बैग की तलाशी ली गई। उद्धव ने सवाल उठाया कि जिस तरह उनके बैग की तलाशी ली गई, क्या उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या BJP के किसी अन्य वरिष्ठ नेता के सामान की तलाशी ली जाएगी?
उद्धव ठाकरे ने यह दावा तब किया जब वे यवतमाल के वानी में शिवसेना (UBT) प्रत्याशी संजय डेरकर के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं।
उद्धव ठाकरे बोले- CM और अजित पवार की भी हुई है जांच?
राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। ठाकरे ने सवाल उठाया कि जिस तरह से आपने उनके बैग की जांच की, क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे? उन्होंने जानना चाहा कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच नहीं की जानी चाहिए?
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ठाकरे ने कहा कि ये सब गैरजरूरी है और वे इसे किसी भी कीमत पर लोकतांत्रिक नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचन अधिकारी उनके (सत्तारूढ़ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के) बैग की जांच नहीं करते, तो शिवसेना (UBT) और विपक्षी एमवीए के कार्यकर्ता उनकी जांच करेंगे।
MVA जीता तो क्या उद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री?
MVA के कार्यकर्ताओं को लेकर किया बड़ा दावा
ठाकरे ने कहा कि पुलिस और निर्वाचन आयोग को तब हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, क्योंकि मतदाताओं को भी अधिकार है कि जब वे (सत्तारूढ़ दलों के वरिष्ठ नेता) प्रचार के लिए आएं तो उनके बैग की जांच की जाए।
गौरतलब है कि शिवसेना UBT के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि चुनाव अधिकारी उद्धव ठाकरे के बैग की जांच कर रहे हैं। वीडियो में ठाकरे को अधिकारियों से पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या उन्होंने किसी अन्य नेता के बैग की जांच की है।