BJP Attacks Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यूपीएस में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का बार-बार यू-टर्न लेना है। उनके इस पोस्ट के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी उन पर पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज सवाल किया कि कांग्रेस अपने चुनावी वादों, खासकर पेंशन के वादे को कब पूरा करेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में वादे के मुताबिक पुरानी पेंशन स्कीम लागू की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पेंशन के बारे में अपने आश्वासन के झूठ से इतनी परेशान हो गई है कि वह लोकसभा चुनावों में इसे अपने घोषणापत्र का हिस्सा बनाने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकी। प्रसाद ने कहा कि भारत पर शासन करना एक गंभीर काम है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ वोट हासिल करने के लिए घोषणाएं करती है और अब जनता का उसके फैसलों पर भरोसा खत्म हो गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या सवाल किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपीएस में ‘यू’ का मतलब है मोदी सरकार का यू टर्न। 4 जून के बाद, लोगों की ताकत प्रधानमंत्री के सत्ता के अहंकार पर हावी हो गई है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक। वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना। ब्रॉडकास्ट बिल को वापस लेना। लेटरल एंट्री को वापस लेना। उन्होंने कहा कि हम जवाबदेही तय करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे।

Unified Pension Scheme: OPS और NPS से कितनी अलग UPS? जानें नई पेंशन स्कीम से कितना होगा फायदा

यूनिफाइड पेंशन स्कीम

मोदी सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस को मंजूरी दी है। इस स्कीम की बात की जाए तो अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने बेसिक पे का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलेगा। सरकारी कर्मचारी अपनी 10 साल की सेवा को पूरा कर लेते हैं तो उनको दस हजार रुपये पेंशन मिलेगी। यूपीएस को पुरानी और नई पेंशन स्कीम की जगह पर लाया गया है।

इसमें एक चीज यह भी है कि अगर किसी पेंशनभोगी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को कर्मचारी की मौत के समय तक मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत हिस्सा परिवार को मिलेगा। अगर कोई 10 साल बाद नौकरी छोड़ देता है तो उसे भी 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान का भी लाभ मिलेगा। संबंधित खबर के लिए यहां क्लिक करें…