Kulgam Encounter Latest Update: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के दो जवान की मौत हुई है, एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ जारी है। लेकिन शनिवार सुबह एनकाउंटर ने ज्यादा जोर पकड़ा और भीषण गोलीबारी देखने को मिली। अब तक की जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के 10 जवान घायल हुए हैं, दो शहीद भी हो चुके हैं।
कुलगाम एनकाउंटर की हर डिटेल
इस समय भी एनकाउंटर जारी है, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है। बताया ज रहा है कि इलाके में कई आतंकी छिपे हो सकते हैं जिनकी खोज जारी है। अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कई दिनों से सेना का एनकाउंटर जारी है। जब से सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के जरिए पहलगाम के दोषियों को मौत के घाट उतारा है, आतंकी पूरी तरह बौखला चुके हैं, उनकी तरफ से लगातार नापाक साजिशें रची जा रही हैं।
तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर
अब इसी कड़ी में कुलगाम में यह बड़ी मुठभेड़ हुई है जहां पर अभी तक दो सुरक्षाबलों के शहीद होने की खबर है। सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार आतंकी घने जंगलों का पूरा फायदा उठा रहे हैं, बताया जा रहा है कि इस समय में भी कम से कम तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबल उन्हीं दहशतगर्दों की खोज में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
ऑपरेशन महादेव के बाद से हलचल तेज
वैसे जिस कुलगाम में एनकाउंटर हुआ है, वहां पर सुरक्षाबल पिछले नौ दिनों से लगातार ऑपरेशन अखल चला रहे हैं। पहले ही ऐसे इनपुट मिल गए थे कि इस इलाके में कई आतंकी छिपे हुए हैं, उन्हीं को मौत के घाट उतारने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और कई दहशतगर्दों को अब तक ढेर कर दिया।
ये पढ़ें- ऑपरेशन महादेव के बाद कुलगाम में एक्शन