राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान विपक्ष की तुलना शादी में आये हुए नाराज फूफी से कर दी। जिसके बाद ट्विटर पर भाजपा प्रवक्ता ने भी फूफी नाराज लिखकर ट्वीट कर दिया। संबित पत्र के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी और साथ ही पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।
दरअसल पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कृषि कानून को लेकर कहा कि जो लोग उछल-उछल के पॉलिटिकल बयानबाजी करते हैं, उनकी सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में कुछ ना कुछ तो किया ही है। किसी ने भी कानूनों की स्पिरिट पर सवाल नहीं उठाए है। शिकायत है कि तरीका ठीक नहीं था। जल्दी कर दिया। ये तो रहता ही है, वो तो परिवार में शादी होती है तो फूफी नाराज होकर कहती हैं मुझे कहां बुलाया। इतना बड़ा परिवार है तो वो तो रहता ही है। पीएम मोदी के साथ साथ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्विटर पर फूफी नाराज लिख दिया
संबित पात्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि इतनी जल्दी, आप हमेशा सोशल मीडिया पर ही रहते हैं क्या। वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि कानून पर चर्चा नहीं चाहिए, कानून वापस लो। इसके अलावा अनिल कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि देश का रिवाज है आदमी की बात तब तक मत सुनो जब तक वो जिंदा है उसके मरने के बाद संवेदना प्रकट कर दो जिम्मेदारी पूरी हो जाएगी। जब तक इंसान मरेगा नहीं तब तक उसकी समस्या किसी को समझ कहाँ आती है।
हालाँकि कई लोगों ने संबित पात्रा और पीएम मोदी का समर्थन भी किया। एक यूजर ने लिखा कि पीएम में गजब का ह्यूमर है। कई लोगों ने लिखा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष को जमकर धोया। शांतनु नाम के एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने आज अबतक का सबसे अच्छा भाषण दिया।