पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी बुधवार (18 सितंबर, 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। राजधानी नई दिल्ली में पीएम से बंगाल सीएम ने भेंट के बाद कहा, “पीएम के साथ बैठक अच्छी रही। हमारे बीच प.बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला किए जाने पर बातचीत हुई। पीएम ने मुझसे इस दौरान वादा किया है कि वह इस मसले पर कुछ न कुछ करेंगे।”

हालांकि, ममता-मोदी की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। लोगों ने टि्वटर पर लिखा, “कुर्ता पहनकर देख लीजिएगा मोदी जी। बाद में वह बदला नहीं जाएगा।” बता दें कि कुछ दिनों ममता ने पीएम मोदी को कुर्ता उपहारस्वरूप भेजा था।

दरअसल, समाचार एजेंसी ने बुधवार को इन दोनों दिग्गज नेताओं की भेंट को लेकर यह ट्वीट किया था, जिसमें उनकी मुलाकात से जुड़े दो फोटो भी थे। इसी पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और उनके मजे लिए। हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर उनकी कड़ी आलोचना भी की और तंज कसने वाले मीम और फोटो भी शेयर किए।

वंशराज भारद्वाज नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, “वैसे तो आप ड्रामे करती हैं, पर आज भागी-भागी आईं हैं मोदी जी से मिलने के लिए।” अर्चना डेंजिंग ने लिखा- हुड़ी बाबा…।

श्रेया के टि्वटर अकाउंट से पोस्ट में कहा गया- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर पीएम मोदी, ममता से मिलने के लिए राजी कैसे हो गए? उन्होंने कुछ महीने पहले 110 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को मरवा दिया था! उन्होंने खुले तौर पर स्वीकारा था कि वह मोदी जी से नफरत करती हैं और अब??! मुझे यह राजनीति की दुनिया समझ नहीं आती है।

देखें, और लोगों ने कैसे-कैसे किए कमेंट्सः 

बता दें कि चंद महीनों पहले बंगाल सीएम ने मोदी को लेकर मोर्चा खोल रखा था। करीब चार माह पहले उन्होंने पीएम को लोकतंत्र का तमाचा जड़ने की इच्छा जताई थी। दीदी ने यह भी कहा था कि वह पीएम को मिट्टी और कंकड़ पत्थर से बनी मिठाइयां भेंट करेंगी। यही नहीं, उन्होंने यह तक कह डाला था- मैं मोदी को अपना पीएम नहीं मानती हूं।