माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के अपनी लोकेशन टैगिंग सर्विस में जम्मू को पाकिस्तान जबकि जम्मू-कश्मीर को चीन में दिखाने से विवाद हो गया है। न केवल सोशल मीडिया, बल्कि सरकार ने भी कहा है कि इस मामले को टि्वटर के सामने उठाया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि यह मामला उठाया जाएगा।” इस मामले पर टि्वटर इंडिया ने सफाई देते हुए कहा है कि समस्या पकड़ में आ गई है और इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
नया ट्वीट करते वक्त ट्विटर इस बात की सहूलियत देता है कि यूजर अपना लोकेशन भी टैग कर सकें। गुरुवार को यूजर्स ने पाया कि जम्मू को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया जा रहा था। बता दें कि भारत सरकार के कई मंत्रालय और विभाग आम जनता से कम्यूनिकेशन के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का खूब इस्तेमाल करते हैं। प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी के अलावा खुद पीएम नरेंद्र मोदी इस मीडियम पर बेहद लोकप्रिय हैं।