भाजपा नेता और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक ट्वीट पर ट्विटर ने आपत्ति जताई है और उसे भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा किसान के विरोध पर एक ट्वीट को ‘मीडिया के साथ छेड़छाड़ (‘Manipulated Media’)’ करार दिया है।
ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में ट्वीट किए गए पोस्ट को ट्विटर ने रेड फ्लैग कर दिया है। आम तौर पर ट्विटर ऐसे पोस्ट, “जो महत्वपूर्ण और चालाकी से बदले गए हों और गढ़े गए हों या फिर गलत तरीके से शेयर किए गए हों या आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा होने की आशंका वाले हों या किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भेज गए हों, उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा देता है।
ट्विटर के मुताबिक बीजेपी नेता ने “राहुल गांधी को बदनाम करने के इरादे” से ऐसा किया। राहुल गांधी ने एक तस्वीर को ट्वीट किया था, जिसमें पुलिस डंडे से एक बुजुर्ग किसान नेता को पीट रही थी। साथ में लिखा था कि “यह बहुत दुखद तस्वीर है। हमारा नारा था ‘जय जवान जय किसान’ लेकिन आज पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया। यह बहुत खतरनाक है।”
उनके इस ट्वीट के जवाब में अमित मालवीय ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें दिखाया गया था कि पुलिस का डंडा किसान को छू नहीं रहा था। उनके ट्वीट के कुछ देर बाद ही कई फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स ने रिपोर्ट की कि यह एक क्लिप्ड वीडियो है।
बहरहाल ट्विटर की कार्रवाई के बाद कई लोग अमित मालवीय को ट्रोल करने लगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने @RautSanjay61 लिखा “भक्त: बधाई हो अमित मालवीय जी, भारत में पहली बार आपके ट्वीट को ट्विटर ने “Manipulated Media” का दर्जा दिया।”
अमर @amar4media नाम के एक यूजर ने लिखा “संजय भाई फ़ुल कैश बैक है।” इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी कमेट किए हैं।