जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी। बहस का मुद्दा हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मन्नान वानी की मौत सेना के द्वारा एनकाउंटर में किया जाना था। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर का समर्थन किया है जबकि अब्दुल्ला की निंदा की है।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविंदर रैना ने मीडिया से कहा कि अब उन सभी को आईना दिखाया जाएगा जो आतंक का समर्थन कर रहे हैं। रैना ने कहा कि आतंकवादियों ने घाटी में कई निर्दोष लोगों और पुलिसकर्मियों की हत्या की है। हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस परोक्ष रूप से उनका समर्थन कर रही है।
This man wouldn’t be able to find Manan’s home district on a map much less his village & yet he presumes to know what drives young men in Kashmir to pick up the gun. Mr Gambhir clearly knows less about Kashmir than I do about cricket & I know almost nothing. https://t.co/oZ8hc5VcgH
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 12, 2018
अब्दुल्ला पर भाजपा के दिए बयान पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुस्तफा कमल ने मीडिया से कहा कि उमर पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा,” हालांकि वे पसंद करें या न करें लेकिन पाकिस्तान कश्मीर समस्या में साझीदार है। यदि वे इसे नहीं मानते हैं तो ये समस्या कयामत तक नहीं सुलझने वाली है।”
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दरअसल युवाओं की आतंकवादी बनने की बढ़ती तादाद के लिए राजनेताओं को जिम्मेदार बताया था। गंभीर ने कहा,” उन्हें शर्म से सिर झुका लेने चाहिए कि उन्होंने एक युवा को किताबों से बंदूक को अपनाने की ओर बढ़ने के लिए छोड़ दिया।”
गंभीर की टिप्पणी पर अब्दुल्ला ने जवाब दिया,” ये आदमी मनान का गृह जिला नक्शे पर भी नहीं ढूंढ सकता। उसका गांव ढूंढना तो दूर की बात है। इसके बाद भी ये अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा है कि कौन सी बात कश्मीरी युवाओं को बंदूक उठाने के लिए मजबूर कर रही है। मिस्टर गंभीर साफतौर पर कश्मीर के बारे में कम जानते हैं। जैसे मैं क्रिकेट और उसके बारे में कम जानता हूं।”
बाद में गंभीर ने पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान को कश्मीर लाकर देश का नक्शा बदल रहे हैं और कश्मीरी युवाओं को व्यस्त रखने में उनकी भूमिका पर सवाल भी किया। बता दें कि आतंकवादी मन्नान वानी, आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन का आतंकी था। उसे गुरुवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था।