देशभर में पिछले कुछ दिनों से ज्ञानवापी मामले और औरंगजेब को लेकर बहस छिड़ी हुई है। जहां हिंदू पक्ष का मानना है कि औरंगजेब ने कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण करवाया तो वहीं कुछ लोग औरंगजेब को गलत मानने से इनकार कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर एक निजी चैनल के टीवी डिबेट में AIMIM नेता सईद नाजिम अली ने कहा कि मैं औरंगजेब को गलत नहीं मानता।
सईद नाजिम अली ने कहा कि खुलकर कहता हूं कि औरंगजेब को मैं गलत नहीं ठहराता। उन्होंने कहा कि आज देखिए भारत की अर्थव्यवस्था कहां पहुंच गई है। इस पर एंकर अमीष देवगन ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि आपके भी घर में एक औरंगजेब हो?
वहीं डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक सुबुही खान ने कहा कि अर्थव्यवस्था को अच्छी करनी के लिए ये औरंगबेज को बाप मानने के लिए भी तैयार हैं। बहू बेटियों का रेप करवाने, धर्मांतरण करवाने के लिए तैयार हैं। सुबुही खान ने कहा, “इसके लिए ये लोग भाई का गला काटने, बाप को जेल में डालने, गुरुओं का गला काटने को तैयार हैं। ये सब पैसे के लिए करते हैं आप लोग। आप लोगों के लिए पैसा ही सब कुछ ईमान कुछ नहीं है।”
औरंगजेब को लेकर भाजपा पर ओवैसी ने साधा था निशाना: बता दें कि औरंगजेब को लेकर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ दिन पहले कहा कि भाजपा और संघ के निशाने पर मुसलमान हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने का जिम्मेदार औरंगजेब है, अकबर कीमतों के बढ़ने का जिम्मेदार है और शाहजहां की वजह से देश के युवा बेरोजगार है। इसमें पीएम मोदी की कोई जिम्मेदारी नहीं है, इन सब के लिए मुगल जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ महीने से काशी में ज्ञानवापी मस्जिद मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर खूब बहस छिड़ी हुई है। वहीं इस बीच लखनऊ में ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद पर भी हिंदूवादी संगठनों ने अपना दावा पेश किया है। इसको लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि यह टीले वाली मस्जिद नहीं बल्कि पहले ‘लक्ष्मण टीला’ था।