पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। जहां सभी पार्टियां लगातार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, वहीं स्टार प्रचारकों की मौजूदगी भी चुनाव में बड़ा फैक्टर है। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए नहीं उतारा है। इसी पर शुक्रवार को एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तंज कस दिया। हालांकि, कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा के स्टार कैंपेनरों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए भाटिया को जबरदस्त जवाब दिए।
क्या बोले गौरव भाटिया?: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बंगाल चुनाव में राहुल गांधी की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाते हुए बोले, “आपने कहा पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी प्रचार करने तब जाएंगे, जब हमारी सीटों पर चुनाव होंगे। मतलब कांग्रेसी की राजनीतिक हैसियत ये हो गई है कि वह फेज देखकर अपने स्टार प्रचारकों को भेजती है।”
भाटिया ने आगे कहा, “चुनाव प्रचार के लिए ऐसा तो नहीं है कि राहुल गांधी न जाएं, ये कांग्रेस पार्टी का स्टेट यूनिट कह रहा है। क्योंकि अगर राहुल गांधी जाएंगे, तो वे कांग्रेस का बहुत नुकसान करेंगे। आप हमारे स्टार प्रचारक को नहीं उतार रहीं मैदान में, लेकिन वे जिस भी दिन जाएंगे हमें पता है कांग्रेस का खुद नुकसान कराएंगे।”
कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं- आपकी तो मैंने बखिया उधेड़ दी थी: इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “देश का मुद्दा बेरोजगारी है। अमित शाह लपक के पश्चिम बंगाल में कह रहे हैं कि हम परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। मान्यवर 7 साल से सरकार में हैं, देश में ही सबको सरकारी नौकरी दे दें। योगी जा के केरल, बंगाल और तमिलनाडु में महिला अस्मिता की बात कर रहे हैं। आप के लोग जो यहां रेप हो जाने में राजनीतिक संरक्षण देते हैं। आपके विधायक दोषी पाए जाते हैं। आपके लोग चरित्र हनन करते हैं। आपकी तो मैंने बखिया उधेड़ दी थी न।”
BJP नेता बोले- राहुल का सरनेम हटा दो, मैं चपरासी की नौकरी न दूं: सुप्रिया श्रीनेत के हमलावर तेवर पर गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस लेफ्ट के साथ हैं और केरल में प्रियंका वाड्रा कह रही हैं कि ये गोल्ड़ स्मग्लिंग करते हैं। तो भारतीय राजनीति में ऐसा विरोधाभास पप्पू ही करा सकते हैं। पप्पू को ये भी नहीं पता कि पश्चिम बंगाल कहां है। पता चला बंगाल के लिए निकले और इटली पहुंच गए। आप मेरे एक प्रश्न का उत्तर देने लायक नहीं हैं। राहुल गांधी का सरनेम हटा दो, अपने ऑफिस में चपरासी की नौकरी न दूं मैं।
श्रीनेत बोलीं- झांसाराम फिर चुनाव हारेंगे: उधर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीडीपी के साथ आप गठबंधन करते हैं। आपकी हार से आप बौखला गए हैं, इसलिए ईवीएम चोरी कर रहे हैं। क्यों इतना बौखला रहे हैं। फेंकूराम और झांसाराम जो हैं न जो दाढ़ी बढ़ाकर घूम रहे हैं, वो चुनाव नहीं जीत पाएंगे। कितनी कोशिश कर लें चुनाव तो फिर भी हारेंगे।