पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले एक के बाद एक बीजेपी के नेताओं पर हमले से वहां की राजनीति गरम हो गई है। गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय पर हमला हुआ था। इसको लेकर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के नेताओं ने कड़े बयान जारी किए हैं। दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने हमले को बीजेपी की नौटंकी करार दिया है और कहा है कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी हरकतें करवा रही है।
टीवी चैनल आजतक पर डिबेट में एंकर रोहित सरदाना ने पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल का चुनाव है तो हिंसा होगी। इतिहास में आज तक बिना हिंसा के कोई चुनाव नहीं हुआ? क्योंकि लेफ्ट ने हिंसा की। ममता बनर्जी और लेफ्ट के बीच भी हिंसा हुई इसलिए आगे भी कोई आएगा तो हिंसा होगी। बिना हिंसा के कोई चुनाव नहीं हो सकता है। क्या यह बंगाल की संस्कृति है?
इस पर राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने स्टूडियो में बैठे टीएमसी के नेता तौसीफ खान से कहा, कांग्रेस ने हिंसा की तो वह सत्ता से बाहर हो गई, वामपंथ ने वहां पर भयंकर हिंसा की, ममता बनर्जी के साथ हिंसा की तो वह सत्ता से बाहर हो गई। ममता बनर्जी ने उन दोनों सरकारों को पीछे छोड़ दिया, नामिनेशन तक फाइल नहीं कर सकते उम्मीदवार, अब ममता बनर्जी के साथ क्या होना है, इतिहास में उदाहरण भरा पड़ा है।
"TMC ने बंगाल में क्या ग़दर मचा रखा है यह बंगाल की जनता जानती है ," राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी
देखिए #Dangal, @sardanarohit के साथ #WestBengal #Politics pic.twitter.com/yMpPn8be7V— AajTak (@aajtak) December 10, 2020
उन्होंने टीएमसी नेता तौसीफ खान से पूछा कि बताइए कि टीएमसी का कितने फीसदी वोट बढ़ें हैं। बीजेपी कहां से कहां तक पहुंच गई है, आपकी पार्टी के 3 फीसदी वोट बढ़ने पर आप कह रहे हैं कि आपके वोट प्रतिशत बढ़े हैं। यह सब आप बंगाल की भद्र लोक को भ्रम में डालने का काम कर रहे हैं। बंगाल की जनता जानती है कि कौन हिंसा फैला रहा है और कौन नहीं। टीएमसी ने क्या गदर मचा रखा है यह बंगाल की जनता जानती है।