मोदी सरनेम मामले को लेकर राहुल गांधी को 15 हजार के बेल बॉन्ड पर 13 अप्रैल तक सूरत कोर्ट ने जमानत दे दी है। अब इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 13 अप्रेल को होगी। वहीं 2 साल की सजा की याचिका पर 3 मई को कोर्ट सुनवाई करेगा।
कोर्ट से सुनवाई के बाद राहुल गांधी अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्होने एक ट्वीट कर कहा ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा’
मोदी सरनेम टिप्पणी पर मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद आज सोमवार (3 अप्रैल, 2023) को राहुल गांधी सूरत सेशन कोर्ट में अपील करने पहुंचे थे। फिलहाल राहुल गांधी सूरत कोर्ट से निकल गए हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ‘राहुल गांधी ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।
प्रियंका गांधी भी किया ट्वीट
आज सूरत कोर्ट में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। राहुल गांधी के ट्वीट को कोट रीट्वीट करते हुए उन्होने रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता का अंश साझा किया ‘सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं’
कोर्ट के फैसले के 11 दिन बाद राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। प्रियंका को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट में राहुल गांधी के साथ देखा गया था।
Justice (R) Madan Lokur of Supreme Court on Collegium: हेट स्पीच देने वाली कैसे बनी जज? | Interview
वायनाड के पूर्व सांसद को कर्नाटक में 2019 में उनकी ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी पर मानहानि के एक मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने 23 मार्च को दोषी ठहराया और दो साल की सजा सुनाई थी।