देश में कोरोनावायरस संकट के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि संक्रमण को सामाजिक स्तर पर फैलने से रोका जा सके। हालांकि, आए दिन ऐसी तस्वीरें-वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनमें लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखा जा सकता है। टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर लॉकडाउन तोड़ने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “एक बार फिर पुलिस और RAF पर हमला! कोरोना वॉरियर्स पर ये हमला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में टिकियापारा में हुआ है। खदेड़ खदेड़ कर RAF पर हमला किया, पत्थरबाज़ी की। भीड़ बढ़ती गई और हमलावर भी, आखिर में लोकल आउटपोस्ट में जवानों को जाना पड़ा। लॉकडाउन लागू करना इतना बड़ा खतरा कैसे हो गया।”
अंजना के इस ट्वीट पर लोगों ने ट्विटर पर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। एलके रावल नाम के एक यूजर ने संतरे की फोटो पोस्ट कर लिखा, “बाहर से हरे होने का दावा करने वालों, असल मे तुम भी अंदर से भगवा ही हो।” विवेक शर्मा नाम के यूजर ने कहा, “अरे दीदी , मेरे घर के बगल में एक आंटी रहती हैं , हम क्या कर रहे क्या नहीं उनको हमेशा देखना होता है , मतलब इतना कि वो दिवाल के छेद में भी अपना मुंह घुसा ले देखने के लिए, वहीं हाल आपका है।”
इसे संयोग नहीं प्रयोग ही कहा जाएगा के इस तरह के ट्वीट पहले
भाजपा प्रवक्ता करते हैं इसके बाद आप सब इस को आगे बढ़ाते हैं— Syed Athar Dehlavi सैयद अतहर देहलवी سید اطہر دہلوی (@maulanadehlavi) April 28, 2020
Follow Jansatta Covid-19 tracker
वहीं सैयद अतहर देहलवी नाम के यूजर ने कहा, “इसे संयोग नहीं प्रयोग ही कहा जाएगा के इस तरह के ट्वीट पहले भाजपा प्रवक्ता करते हैं इसके बाद आप सब इस को आगे बढ़ाते हैं।” एक अन्य यूजर खालिद सलमानी ने कहा, “वादा तो भगोड़ा से पैसा वसूलने का था, लेकिन साहब उनका करजा माफ कर रहे हैं। यह रिश्ता क्या कहलाता है?”
अंजना को ट्रोल करने वालों के साथ ही कई यूजर्स ने उनके समर्थन में भी ट्वीट किया। अभिजीत देशमुख ने कहा, “ऐसे लोगों से निपटने के लिए सेना उतारनी चाहिए।” एक अन्य व्यक्ति दिवेश सिंह ने कहा, “ममता के राज में सूवरों का मनोबल बहुत बढ़ गया है, करोना वॉरियर और पुलिस पर हमला देश पर हमला है इन लोगों पर एनएसए के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।”
बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें