Indian Railways : अगर आप इन दिनों में रेल (Indian Rail) से यात्रा करने वाले हैं तो आपको दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) द्वारा जारी की गयी उस प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) पर ध्यान जरूर देना चाहिए जिसमें कई ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ ट्रेन के कैन्सल कर दिए जाने की जानकारी है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रेलवे के कुछ तकनीकी कामों के चलते कई ट्रेनों का समय प्रभावित रहेगा।

कौन-कौन सी ट्रेनें की गई हैं कैंसिल ( 19 नवंबर से 21 नवंबर Indian Railways Cancel Trains List)

  • कुलेम से वास्को-डा-गामा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07379 कुलेम-वास्को-डा-गामा डेमू ट्रेन रद्द रहेगी
  • वास्को-डा-गामा से कुलेम के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07380, वास्को-डा-गामा-कुलेम डेमू ट्रेन रद्द रहेगी

वह ट्रेने जिनके समय में होगा बदलाव

  • दिनांक 21 नवंबर को जसीडीह-वास्को-डा-गामा साप्ताहसिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 17322 10 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा।
  • दिनांक 23 नवंबर को कुलेम से वास्को-डा-गामा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07379 45 के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा

अन्य ट्रेनों की जानकारी

  • ट्रेन संख्या 11140 गडग-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 19.11.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के स्थान पर पुणे में तक ही जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 11139 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गडग एक्सप्रेस 20.11.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बजाय पुणे से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 11302 केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 19.11.2022 को छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बजाय पुणे में तक जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 11301 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस 20.11.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बजाय पुणे से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 16319 कोचुवेली-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 08.12.2022 और 10.12.2022 को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 16320 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-कोचुवेली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 09.12.2022 और 11.12.2022 को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12258 कोचुवेली-यशवंतपुर त्रि-साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस 21.11.2022 और 05.12.2022 को कोचुवेली से शुरू होने वाली यात्रा 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
  • 12257 यशवंतपुर-कोचुवेली त्रि-साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस 06.12.2022 और 08.12.2022 को यशवंतपुर से शुरू होकर कोचुवेली के बजाय कोट्टायम तक जाएगी।
  • 12777 एसएसएस हुबली-कोचुवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07.12.2022 को एसएसएस हुबली से शुरू होकर कोचुवेली के बजाय कोट्टायम तक जाएगी।

इन ट्रेनों के अलावा भी कई ऐसी ट्रेने हैं जिन्हे रद्द किया गया या समय और स्थान में बदलाव किया गया है। आप इन ट्रेनों की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गयी अपडेट से ले सकते हैं।