दिल्ली में बीते सोमवार को लाल किला मेट्रो के पास हुए कार विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हर कदम फूंंक-फूंक कर उठा रही हैं। अब दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अगर ट्रेन, मेट्रो या हवाई जहाज के जरिए सफर कर रहे हैं तो समय से काफी पहले रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचें।

दिल्ली पुलिस ने कहा है है कि राजधानी में बढ़ी हुई सुरक्षा को देखते सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है। दिल्ली पुलिस ने ट्रेन यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन, मेट्रो के समय बीस मिनट पहले मेट्रो स्टेशन और फ्लाइट के समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंंचें।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जारी की गई एडवाइजरी

संयुक्त पुलिस आयुक्त (Jt. CP) मिलिंद डुम्बरे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को अपने ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचना चाहिए। इसी तरह मेट्रो यात्रियों को अपने सफर से कम से कम 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचना आवश्यक बताया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजधानी में कई स्थानों- खासकर रेलवे स्टेशन, मेट्रो नेटवर्क और हवाई अड्डे के आसपास- सुरक्षा जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं, मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर और डॉग स्क्वॉड्स की सहायता से जांच की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि यह कदम किसी भी संभावित खतरे को टालने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सहयोग करें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं और जांच प्रक्रिया के दौरान धैर्य बनाए रखें। सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी कहा है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दी जाए। राजधानी में फिलहाल उच्च सुरक्षा सतर्कता (High Security Alert) लागू है और पुलिस हर प्रमुख स्थान पर निगरानी रख रही है।

दिल्ली कार विस्फोट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें