लाल किला मेट्रो के पास विस्फोट स्थल से जमा किए गए नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी उस कार को चला रहा था, जिसमें 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास विस्फोट हुआ था।
पुलिस ने मंगलवार को उमर नबी की माँ के डीएनए नमूने लेकर परीक्षण किया जिससे धमाके वाली कार में उमर के मौजूदगी की पुष्टि हुई।
पुलिस के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “डीएनए के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि वास्तव में उमर ही विस्फोट में इस्तेमाल कार चला रहा था।”
विस्फोट को रिकॉर्ड करने वाला नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया
लाल किले के पास सोमवार शाम को भारी यातायात के बीच हुंदै आई20 कार में विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का सटीक क्षण रिकॉर्ड हुआ है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक यातायात कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई फुटेज में कार को ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के बीच धीरे-धीरे चलते हुए देखा जा सकता है, और फिर अचानक वह आग की लपटों में घिर जाती है।
अभी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन गुरुवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा। सुरक्षा एजेंसियां लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट की जांच कर रही हैं, जिसके कारण स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली धमाके से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
विस्फोट से पहले उमर का शांत भाव से कार चलाना और बार-बार मार्ग बदलने का पता चला
दिल्ली पुलिस ने लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. उमर नबी द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने से पहले उसके फरीदाबाद से निकलने और फिर अलग-अलग रास्तों से होकर लाल किला पहुंचने तक के रूट की कड़ी से कड़ी जोड़ी है।
इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।
पुलिस ने पता लगाया है कि कैसे उमर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते हरियाणा से दिल्ली आया, सड़क किनारे एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका और अगली सुबह राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले अपनी कार में रात बिताई।
CCTV: उमर धमाके से पहले दिल्ली में दाखिल होते व मस्जिद जाते हुए दिखा
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उस दिन मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए और बाद में रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए देखा जा सकता है।
लाल किले के पास छत पर कटा हाथ पाया गया
दिल्ली में लाल किला विस्फोट स्थल के पास एक दुकान की छत पर बृहस्पतिवार सुबह एक कटा हुआ हाथ मिला। पुलिस के मुताबिक, कटा हुआ यह हाथ विस्फोट स्थल से कुछ मीटर दूर जैन मंदिर के पीछे मिला। कटे हुए हाथ के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, इलाके की घेराबंदी की और उसे अपने कब्जे में ले लिया
JK पुलिस ने डॉक्टर मुजफ्फर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल का रुख किया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में सामने आए अंतरराज्यीय ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में काजीगुंड निवासी डॉ. मुजफ्फर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है।
मुजफ्फर, डॉ. अदील का भाई है, जो लाल किला विस्फोट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों में शामिल है। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से सात कश्मीर के हैं। इन लोगों से पूछताछ के दौरान मुजफ्फर का नाम सामने आया।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए: कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि लाल किले के नजदीक हुए विस्फोट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए तथा एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को और पहले शुरू किया जाए ताकि इस विषय पर पूरी चर्चा हो सके।
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि सरकार को उस "न्यू नॉर्मल" सिद्धांत को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी।
कानपुर के हृदय रोग डाक्टर छात्र को एटीएस ने हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश एटीएस ने हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट की जाँच के सिलसिले में कानपुर के हृदय रोग की शिक्षा प्राप्त कर रहे डाक्टर को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की पहचान 32 वर्षीय डॉ. मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो राजकीय गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज में डीएम (कार्डियोलॉजी) प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बंद
अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बंद कर दी गयी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वेबसाइट बंद की।
Delhi Blast Case News LIVE: NAAC ने अल-फलाह को जारी किया कारण बताओ नोटिस
NAAC ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में लिखा है, "...NAAC के संज्ञान में लाया जाता है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय ने न तो मान्यता प्राप्त की है और न ही A&A के लिए चक्र-1 में भाग लिया है। उसने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया है कि "अल-फलाह विश्वविद्यालय, अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का एक उपक्रम है, जो परिसर में तीन कॉलेज चला रहा है, अर्थात् अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से, NAAC द्वारा A ग्रेड प्राप्त), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से), और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से, NAAC द्वारा A ग्रेड प्राप्त)। जो पूरी तरह से गलत है और जनता, विशेषकर अभिभावकों, छात्रों और हितधारकों को गुमराह कर रहा है..."
अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली ब्रेजा कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तीसरी कार की पुलिस को तलाश थी, वह अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिल गई है
15 संदिग्ध पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कश्मीर में चल रही छापेमारी के दौरान लगभग 15 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड और अन्य टैबलेट सहित लगभग 20 डिजिटल उपकरण ज़ब्त किए गए हैं।
महिपालपुर में हुए तेज धमाके की वजह टायर फटना
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रेडिसन होटल के पास गुरुवार सुबह एक तेज़ आवाज़ से स्थानीय लोग घबरा गए, लेकिन बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह टायर फटने से हुआ था, न कि किसी विस्फोट से। अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 9:18 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस ने बताया, "महिपालपुर के रेडिसन के पास विस्फोट की सूचना मिली और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुँच गए। फ़ोन करने वाले से संपर्क किया गया और बताया गया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी।"
Delhi Red Fort Blast News LIVE: सीसीटीवी फुटेज में तुर्कमान गेट मस्जिद गेट के पास दिखा डॉ उमर
दिल्ली पुलिस द्वारा पुष्टि की गई एक वायरल सीसीटीवी फुटेज में, आरोपी डॉ उमर उन नबी को लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद में देखा जा सकता है।
Delhi Red Fort Blast News LIVE: कानपुर में भी एक कश्मीरी छात्र से पूछताछ
दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में कॉलेज के एक छात्र आरिफ से पूछताछ पर, एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी, कानपुर के सीएमएस ने कहा, "डॉ. आरिफ कार्डियोलॉजी के प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने 2-3 महीने पहले काउंसलिंग के जरिए दाखिला लिया था। वह कैंपस में नहीं रहते, वह बाहर रहते हैं। शाम 7:00 बजे हमें बताया गया कि एक टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। वह कश्मीर से हैं... मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इससे पहले ऐसा कोई व्यवहार हुआ था या कोई शिकायत थी; हमें ऐसी किसी भी चीज़ की जानकारी नहीं है। हम नहीं जानते कि वह किसके साथ रहते हैं। हमें नहीं पता कि उनका रूममेट कौन है। हम किसी के बारे में नहीं जानते..."
Delhi Red Fort Blast News LIVE: अभी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन गुरुवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा।
Delhi Red Fort Blast News LIVE: डॉ. उमर नबी ही चला रहा था विस्फोट वाली कार
लाल किला मेट्रो के पास विस्फोट स्थल से जमा किए गए नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी उस कार को चला रहा था, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में विस्फोट हुआ था।
एक दर्जन हिरासत में लिए गए
दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्धों का यह पहला समूह है। सभी संदिग्धों से कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
जब भी कोई शक होता है, वह हमेशा कश्मीरी लोगों पर ही पड़ता है - अब्दुल मजीद भट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर विधायक अब्दुल मजीद भट लाराम ने कहा - निर्दोष लोगों की मौत पूरी तरह से गलत है। यह सिलसिला रुकना चाहिए क्योंकि यहाँ के लोग शांति से रहना चाहते हैं।
विधायक अब्दुल मजीद भट लाराम ने आगे कहा, "जब भी कोई शक होता है, वह हमेशा कश्मीरी लोगों पर ही पड़ता है। पहलगाम जैसी घटनाओं के कारण हमारा पर्यटन पूरी तरह से चौपट हो गया है - कोई भी पर्यटक यहाँ नहीं आ रहा है। मैं कहूँगा कि यह सरकार की विफलता है।"
मेरी गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच में सहयोग के लिए तैयार- डॉ. बाबर
सहारनपुर में 'फेमस मेडिकेयर' अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बाबर ने बुधवार को उन अफवाहों का खंडन किया कि उन्हें उनके सहयोगी डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लिया गया है। आदिल पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का आरोप है।
डॉ.बाबर ने कहा कि वह अस्पताल में ‘‘मौजूद’’ हैं और किसी से भी मिलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं, लेकिन लोगों को झूठी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।’’
Delhi Red Fort Blast LIVE: एक और कार की दिल्ली पुलिस को तलाश
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की पाँच टीमें कार की तलाश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है।
अमित शाह के होते किसी को चिंता की जरूरत नहीं- रवनीत बिट्टू
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा, भारत के गृह मंत्री अमित शाह हैं, इसलिए लोगों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस विस्फोट के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। हाल ही में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे। साथ ही, सीमावर्ती इलाकों के पास हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला था। ज़िम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने LNJP में घायलों से की मुलाकात
Delhi Red Fort Blast LIVE: सतर्कता क्यों नहीं बरती गई - संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- सतर्कता क्यों नहीं बरती गई?... अगर ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमें सरकार से सवाल पूछना चाहिए... एनआईए एक सक्षम संस्था है... उसे यह भी जांच करनी चाहिए कि ऐसी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं, क्योंकि इससे ऐसी घटनाओं की संख्या कम हो सकेगी।
Delhi Red Fort Blast LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी जा सकते हैं एलएनजेपी अस्पताल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला के पास कार विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात के लिए LNJP अस्पताल जा सकते हैं।
अल-फ़लाह विश्वविद्यालय ने बुधवार को फरीदाबाद में बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए डॉ. मुज़म्मिल अहमद गनई और डॉ. अदील राठेर से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय का आरोपियों से उनके आधिकारिक पद पर काम करने के अलावा कोई संबंध नहीं है और विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी संदिग्ध रसायन या सामग्री का इस्तेमाल या भंडारण नहीं किया जा रहा है।
Delhi Blast Live Updates: मुज़म्मिल गनई ने कई बार की लाल किला इलाके की रेकी
अधिकारियों ने बताया कि डॉ. मुज़म्मिल गनई के मोबाइल फोन से प्राप्त डंप डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि उन्होंने इस साल जनवरी में लाल किला क्षेत्र की कई बार रेकी की थी। पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि ये रेकी गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक स्मारक को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं, लेकिन उस समय क्षेत्र में कड़ी गश्त के कारण इसे नाकाम कर दिया गया।
Delhi Red Fort Blast LIVE: महाराष्ट्र से एक युवक को हिरासत में लिया
महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे के मुंब्रा इलाके में कार्रवाई करते हुए इब्राहिम अबादी को हिरासत में लिया है। उनका मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव भी ज़ब्त कर ली गई है। इब्राहिम की पत्नी नजबीन अबादी ने बताया, "कल पुलिस हमारे घर आई और तीन घंटे तक तलाशी ली। उन्हें कुछ नहीं मिला, बस कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और मेरे, मेरे पति और बच्चों के फ़ोन ले गए।"
Delhi Red Fort Blast LIVE: आतंकी गतिविधि में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के दोस्त घर से सामान उठा ले गये थे
फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक किराए के मकान में रह रहे जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. मुजम्मिल गनई की गिरफ्तारी से एक दिन पहले उसके दोस्त कमरे का ताला तोड़कर सामान निकाल ले गए थे। मकान मालिक ने इसका खुलासा किया है।
Delhi Red Fort Blast LIVE: NIA ने विशेष टीम का गठन किया
लाल किला विस्फोट के बाद, एनआईए ने एडीजी विजय सखारे के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन किया है। इसमें आईजी से लेकर डीएसपी स्तर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा कल सौंपी गई इस जांच में जैश मॉड्यूल से जुड़ी सभी केस फाइलों की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय करना शामिल है।
Delhi Red Fort Blast LIVE: फरीदाबाद का कार डीलर कस्टडी में लिया गया
उमर और तारिक को i20 की सप्लाई करने वाले फरीदाबाद के एक कार डीलर को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाहन खरीदने में इस्तेमाल किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Delhi Red Fort Blast LIVE: न्याय होगा तो न्याय होगा - बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा- "सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा हमारी प्राथमिक चिंता है और भविष्य में भी रहेगी। हमारा पूरा खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर मौजूद थे। निश्चिंत रहें, प्रधानमंत्री ने भूटान से संदेश दिया है कि 'न्याय होगा, न्याय मिलेगा'..."
