भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है। हर दिन लाखों यात्री ट्रेन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। इस दौरान बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो महज कुछ सेकेंड्स लेट होने की वजह से ट्रेन मिस कर देते हैं… लेकिन अगर हम आपसे कहें कि 45 यात्रियों की ट्रेन इसलिए छूट गई क्योंकि ट्रेन समय से पहले ही रेलवे स्टेशन से चली गई तो शायद आपको यकीन न हो।
जी हां, ये हकीकत है… हम बात कर रहे हैं वास्को डी गामा से दिल्ली के निजामुद्दीन जा रही गोवा एक्सप्रेस की। यह ट्रेन बीते गुरुवार को मनमाड जंकशन पर अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे पहले चली गई। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन रूट डायवर्जन होने की वजह से मनमाड रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे पहुंच गई।
इस स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली गोवा एक्सप्रेस के पहुंचने का समय सुबह के 10.30 बजे हैं। गुरुवार को यह ट्रेन सुबह 9.05 पर ही मनमाड पहुंच गई और 5 मिनट रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई। मामले पर रेलवे अधिकारियों का ध्यान तब गया, जब ट्रेन के पैंसजर्स 9.45 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि ट्रेन पहले ही जा चुकी है। इसके बाद गुस्साए पैसेंजर्स ने स्टेशन मास्टर से इस बारे में बात कई और उनसे यात्रा के लिए अन्य बंदोबस्त करने की मांग की। वे सभी जानना चाहते थे कि ट्रेन अपने तय समय से पहले कैसे जा सकती है।
बता दें कि गोवा एक्सप्रेस आमतौर पर मिराज, पुणे और दौंड रेलवे स्टेशन होते हुए मनमाड पहुंचती है। गुरुवार को यह ट्रेन डायवर्ट की गई थी। ट्रेन रत्नागिरी, पनवेल, कल्याण और नासिक रोड होते हुए मनमाड पहुंची, इसलिए अपने निर्धारित समय से पहले 9.05 बजे मनमाड पहुंच गई। सेंट्रेल रेलवे के सीपीआर शिवराज मानसपूरे ने कहा कि ट्रेन को डिपार्चर के समय तक रोका जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठाए गए यात्री
उन्होंने बताया कि जो पैंसेजर गोवा एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाए थे, उन्हें मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सफ्रेस में बैठाया गया, यह ट्रेन गोवा एक्सप्रेस के बाद ही वहां से रवाना हुई। दोनों ट्रेनों का भुसावल जंक्शन तक कॉमन रूट है। गीतांजलि एक्सप्रेस जिसका मनमाड पर स्टॉप नहीं है, उसे सुबह 11.26 स्टेशन पर रोकर 45 यात्रियों को एडजस्ट किया गया। तब तक जलगांव स्टेशन मैनेजर को गोवा एक्सप्रेस को रोकने के लिए कहा गया।
अधिकारियों ने बताया कि रूट पर कुछ विकास कार्य हो रहे हैं, इसलिए गोवा एक्सप्रेस ट्रेन ने मनमाड से जलगांव की यात्रा में चार घंटे का समय लिया, वह दोपहर में 1.16 बजे जलगांव पहुंची। यहां ट्रेन को 30 मिनट रोका गया। गीतांजलि एक्सप्रेस के यहां 1.35 पर पहुंचने के बाद पैसेंजर्स को गोवा एक्सप्रेस में शिफ्ट किया गया। ट्रेन 1.46 बजे जलगांव से रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जानकारी ले रहे हैं और प्रशासन जांच कर रहा है।