खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन खास रहने वाला है। चुनाव आयोग आज स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। व्रती महिलाएं परिवार के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलकामना करेंगीं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें 6 अक्टूबर को कार्यवाही के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन खबरों के अलावा दिल्ली में प्रदूषण और अन्य तमाम मुद्दों पर भी सभी की नजरें रहेंगी।
पूरे देश में एसआईआर की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
चुनाव आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देश भर में एसआईआर की तारीखों की घोषणा करेंगे। चुनाव आयोग अगले हफ़्ते पूरे देश में SIR शुरू कर सकता है। इसकी शुरुआत 10-15 राज्यों से होगी। पढ़ें पूरी खबर…
सुप्रीम कोर्ट आज CJI पर हमले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कोर्ट में सुनवाई कर रहे सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंका था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच एससीबीए की याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले वकील विकास सिंह ने जस्टिस सूर्यकांत के सामने उल्लेख करते हुए कहा था कि अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए सहमति दे दी है।
छठ पूजा का तीसरा दिन
आज छठ पूजा का तीसरा दिन है। आज शाम के समय व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी और अपने घर की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। कल सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। पूजा के लिए सभी घाटों पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। घाट बहुत सुंदर तरीके से सजाए गए हैं। चारों ओर छठी मइया के भजन और गीत गूंज रहे हैं, जिससे माहौल भक्ति से भर गया है।
सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका
महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में ओपनर प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गईं। पैर में चोट के कारण वह बल्लेबाज करने भी नहीं उतर पाईं। प्रतिका टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जताई है कि प्रतिका फिट हो जाएंगी। विस्तृत खबर यहां क्लिक कर पढे़ं…
साइक्लोन मोंथा
मौसम विभाग ने सोमवार तड़के बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इस साइक्लोन के कारण आने वाले दिनों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार रात तक तूफान मोंथा (Cyclone Montha) आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से लगभग 830 किमी और ओडिशा के गोपालपुर से करीब 930 किमी दूर था। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट पर टकरा सकता है। पढ़ें पूरी खबर…
