भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर में आज बड़ा मोड़ आने वाला है। PM मोदी Skyroot के नए Infinity Campus का उद्घाटन करेंगे। ब्रह्मोस मिसाइल डील, सेंयार चक्रवात अलर्ट, हाथरस केस की सुनवाई और वैश्विक घटनाओं के साथ दिन की 5 सबसे अहम खबरें सामने आई हैं।
पीएम मोदी आज Skyroot के नए Infinity Campus का उद्घाटन करेंगे
भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Skyroot Aerospace के बड़े और हाई-टेक “Infinity Campus” का शुभारंभ करेंगे। लगभग दो लाख वर्ग फीट में बनाया गया यह केंद्र डिजाइन, निर्माण और टेस्टिंग—तीनों को एक ही जगह लाएगा। इसी कार्यक्रम में कंपनी अपने पहले ऑर्बिटल-ग्रेड रॉकेट “Vikram-I” का अनावरण भी करेगी। लक्ष्य है कि आने वाले समय में Skyroot हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट तैयार कर सके। IIT के पूर्व छात्रों और ISRO के एक्स-इंजीनियर पवन चंदना और भरत डाका द्वारा स्थापित इस कंपनी ने 2022 में Vikram-S लॉन्च कर भारत की पहली प्राइवेट रॉकेट उड़ान का इतिहास रचा था।
भारत-इंडोनेशिया ब्रह्मोस मिसाइल डील पर आज फैसला संभव
भारत और इंडोनेशिया के बीच बहुप्रतीक्षित ब्रह्मोस मिसाइल सौदा आज तय हो सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंडोनेशिया के अपने समकक्ष सजामसोएद्दीन के बीच होने वाली अहम बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। यदि समझौता होता है, तो यह भारत की रक्षा साझेदारी और समुद्री सुरक्षा को एक नई मजबूती देगा।
चक्रवात ‘सेंयार’ से दक्षिण भारत में चिंता बढ़ी, भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात सेंयार की वजह से तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी तटों पर भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है। जलडमरूमध्य के पास बना गहरा दबाव तटीय इलाकों के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। प्रशासन ने सतर्क रहने और राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
हाथरस भगदड़ मामला: 121 मौतों की त्रासदी पर आज फिर कोर्ट में सुनवाई
हाथरस में पिछले वर्ष सत्संग के दौरान हुई भयानक भगदड़, जिसमें 121 लोगों की जान गई थी, उस मामले की सुनवाई आज यूपी की एक अदालत में होगी। घटना के समय ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए थे। इस केस में नामजद 11 आरोपी इस समय जमानत पर हैं। अदालत में आज की सुनवाई को पीड़ित परिवार बेहद उम्मीद से देख रहे हैं।
हांगकांग आग में 44 की मौत, व्हाइट हाउस के पास फायरिंग में दो जवान ढेर; UIDAI ने 2 करोड़ मृत लोगों के आधार बंद किए
अंतरराष्ट्रीय खबरों में हांगकांग के एक ऊंचे आवासीय परिसर में लगी भीषण आग में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और जांच टीमें लापता 250 से अधिक लोगों की तलाश कर रही हैं। वहीं अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग में दो नेशनल गार्ड जवानों की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भारत में UIDAI ने दो करोड़ से अधिक दिवंगत व्यक्तियों के आधार नंबर निष्क्रिय कर दिए हैं और परिवारों से जानकारी समय पर अपडेट करने की अपील की है।
