बेंगलुरु की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को 14 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिनों की दिल्ली पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दिशा की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है और कई विपक्षी नेताओं ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है। टीवी न्यूज़ चैनल आज तक पर इसको लेकर एक डिबेट हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

टीवी शो ‘हल्ला बोल’ के दौरना कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “टूल किट क्या होत है पहले ये जान लो, टूल किट भाजपा की आईटी सेल भी बनती है और प्रोपोगेट करती है। ये कोई बॉम्ब नहीं है, जो आप लोग ऐसे बिहेव कर रहे हैं। उसमें डिजिटल स्ट्राइक करने की बात कही गई थी। ये तो भाजपा रोज करती है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या सारे लोग जो सिंघू बार्डर पर, गाजीपुर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं वे आतंकवादी हैं ? क्या भारत का लोकतंत्र इतना कमजोर है कि सत्ता में बैठे बुज़दिल, कुछ महिलाओं से या सशक्त इरादों से थर-थर कांपते हैं।

इसपर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा “पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन किसका है? खलिस्थानियों का, ये बात दिल्ली पुलिस ने साफ कर दी। अगर आप पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन की टूल किट बनाकर उसका प्रचार करेंगी तो क्या कहेंगे इसको। यहां वॉशिंगटन पोस्ट की बात की गई। वॉशिंगटन पोस्ट एक ऐसा अखबार है जिसने बगदादी को रिलीज्यस लीडर बताया था। ये वॉशिंगटन पोस्ट की औकात क्या है? जो वे इंडिया पर कमेन्ट करेंगे। वॉशिंगटन पोस्ट में राहुल गांधी की बहन ने भी एक पोस्ट लिखा था कि इंडिया खुद को टीका नहीं लगा पाएगा। अब देखो सब भीख मांग रहे हैं मदद के लिए।”\

बता दें दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में जैकब और एक अन्य आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जैकब ने सोमवार को बॉम्बे उच्च न्यायलय के न्यायाधीश पी. डी. नाइक की एकल पीठ से याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। उच्च न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करेगा। जैकब ने चार सप्ताह के लिये ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है, ताकि वह दिल्ली में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के लिये संबंधित अदालत का रुख कर सके।