Tomato Price Hike: देश में टमाटर की कीमतों में अचानक उछाल आने के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार समेत वित्त मंत्री निर्मला सीतारण को को आड़े हाथों लिया है। देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है।

टमाटर की कीमतों आई अचानक वृद्धि को लेकर उद्धव ठाकरे गुट (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं? क्या टमाटर के बढ़ते दामों का जवाब दे पाएगी?’ वहीं कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा कि मैं लहसुन प्याज नहीं खाती की अपार सफलता के बाद अब जल्द ही आने वाला है कि मैं टमाटर भी नहीं खाती।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पीएम मोदी ने टमाटर, प्याज और आलू को प्राथमिकता बताया था, लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण पहले टमाटर सड़क फर फेंका जाता है और फिर 100 रुपये किलो बिकता है।’

साल 2019 में प्याज की कीमतों में जब वृद्धि हुई थी, तब विपक्षी दलों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा था। उन्होंने संसद में कथित तौर पर कहा था, ”मैं प्याज और लहसुन नहीं खाती तो चिंता मत करिए। मैं उस परिवार से आती है जिसका कि प्याज से ज्यादा लेना देना नहीं है। इसको लेकर ही कांग्रेस और शिवसेना ने सीतारमण पर तंज कसा है।

बता दें, एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहा था। रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपए किलो थी। यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं।

एक महीने पहले यानी मई में तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर दो से पांच रुपए प्रति किलो बिक रहा था। यानी एक महीने में ही टमाटर की कीमतों में करीब 1900% की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 70 से 100 रुपए प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई राज्यों में भीषण बारिश की वजह से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ है।