खबरों के लिहाज से सोमवार यानी 8 दिसंबर 2025 का दिन काफी अहम रहा। आज लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा हुई तो वहीं शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। आईए पढ़ते हैं दिन की पांच बड़ी खबरें।

वंदे मातरम पर बोले पीएम मोदी

सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की शरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने की। पीएम मोदी ने ‘वंदे मातरम’ की गौरव यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों की साजिश के खिलाफ ‘वंदे मातरम’ गाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “वंदे मातरम ने 1947 में देश को आजादी दिलाई। वंदे मातरम् के जयघोष में स्वतंत्रता संग्राम का भावनात्मक नेतृत्व था। जब इसपर चर्चा हो रही है, तो यहां पर कोई पक्ष-प्रतिपक्ष नहीं है। हम सभी यहां पर जो बैठे हैं, वास्तव में हमारे लिए रण स्वीकार करने का अवसर है।” पढ़िए पीएम ने क्या कहा

प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा

विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भाषण अच्छा देते हैं लेकिन एक कमजोरी है कि वह तथ्यों के बारे में कमजोर पड़ जाते हैं। पढ़ें प्रियंका ने क्या कहा

‘मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा के राजनीतिक उद्देश्य एक हैं…’, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोले- दोनों ने कांग्रेस की आलोचना की

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी आज 225.90 अंक की गिरावट के साथ 25,960.55 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, सेंसेक्स 609.68 अंक की गिरावट के साथ 85,102.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी ने नेताओं को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला चरण समाप्त होने के करीब है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान राज्य के सभी पार्टी सांसदों और विधायकों को एसआईआर पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। पढ़ें यूपी में SIR के बीच बीजेपी ने नेताओं को दिए क्या निर्देश?

सिद्धू की पत्नी कांग्रेस से निलंबित

कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नवजोत कौर सिद्धू ने 500 करोड़ रुपये में सीएम बनने को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर घमासान मचा हुआ है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड किया गया है। पढ़ें पूरी खबर