टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा मां काली पर दिए गए बयान के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है और लोग उनकी निंदा भी कर रहे हैं। उनकी पार्टी टीएमसी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है और इसकी निंदा की है। बीजेपी, टीएमसी से महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को नसीहत भी दी है। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल इंडिया टीवी पर बहस चल रही थी।

समाचार चैनल इंडिया टीवी पर बहस के दौरान बीजेपी और टीएमसी के प्रवक्ता भी मौजूद थे। एंकर ने टीएमसी प्रवक्ता से पूछा कि क्या आप मानते हैं कि नूपुर शर्मा के बयान का मतलब गलत था? इसके जवाब में टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो बोला, उसे आप दोहरा दें। टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल के जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो बोला, उसे आप दोहरा दें।

टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल ने महुआ मोइत्रा के बयान को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा उससे पार्टी सहमत नहीं है और हमने उसकी निंदा भी की है। लेकिन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जो कहा, उसे एक बार बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी दोहरा दें। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा पर कानूनी कार्रवाई क्या होगी ये पुलिस और कोर्ट तय करेगा।

टीएमसी प्रवक्ता मनोजित मंडल के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिपाठी भड़क गए और उन्होंने कहा कि दम हो तो मनोजीत मंडल किसी अन्य धर्म के बारे में भी ऐसी टिप्पणी करके दिखाएं। इसके बाद मनोजीत मंडल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के बारे में कहा है कि आपने देश को आग में झोका हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट गलत है, तो आप कोर्ट जाइए।

महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने कहा था, “हम ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं। टीएमसी में सभी धर्मों का सम्मान है और पार्टी किसी भी धार्मिक विवाद में नहीं पड़ना चाहती। यह सभी धर्मों के लिए हमारी पार्टी का बयान है। हमने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। पार्टी अभी भी विचार कर रही है और उचित समय पर निर्णय लेगी।”