पश्चिम बंगाल विधानसभा में दो चरणों का मतदान हो चुका है। 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी बीच टीवी डिबेट शो में टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल ने दावा किया कि 2 मई के बाद राज्य में ममता बनर्जी की ही सरकार बनेगी। साथ ही टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के लोग बाहरी हैं लेकिन हमारे अतिथि हैं। इसलिए हम मोदी जी को 2 मई के बाद मिठाई और कपड़ा देकर विदा करेंगे।
आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी तो 2 मई के बाद भी बंगाल आएंगे। हम ही उन्हें निमंत्रण देंगे। साथ ही हम उन्हें मिठाई और कपड़ा देकर बंगाल से विदा करेंगे। आगे मनोजीत मंडल ने कहा कि बाहर के लोग बाहरी जरुर होते हैं लेकिन हमारे अतिथि होते हैं। हम उन्हें(बीजेपी) बाहरी इसलिए कहते हैं कि क्योंकि ना तो उन्हें हमारी भाषा आती है और ना ही उन्हें हमारी संस्कृति की जानकारी है।
तृणमूल प्रवक्ता की इन बातों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता सौरभ सिकदर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी को बाहरी नहीं कहते हैं। क्योंकि भारत के नागरिक पूरे देश में कहीं भी जाकर चुनाव लड़ सकते हैं। आगे सौरभ सिकदर ने कहा कि ममता बनर्जी के मन में अखिल भारतीय स्तर की नेता बनने की इच्छा है। इसलिए आज जब ममता बनर्जी को यह आभास हो गया कि वह बंगाल का चुनाव हार रही है तो उन्होंने बाहरी और स्थानीय जैसे बयान देने शुरू कर दिए हैं।
पिछले दिनों नंदीग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि यहां के लोगों ने उनपर हमला नहीं किया। बल्कि बाहर के लोगों ने उनपर हमला किया था। इसके अलवा तृणमूल कांग्रेस की एक सांसद ने दावा किया था कि ममता बनर्जी 2024 में वाराणसी सीट से चुनाव लड़ सकती है। इन बयानों पर तंज कसते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए एक जगह तलाश रही हैं। वाराणसी और उत्तर प्रदेश के लोग बंगाल के लोगों की तरह बड़े दिल वाले हैं। वे उन्हें बाहरी नहीं कहेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। पश्चिम बंगाल में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. उसके बाद चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल और सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा। 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।