TMC MP Shatrughan Sinha: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने समान नागरिक संहिता (UCC) की सराहन की है। इतना ही नहीं ममता के सांसद ने देशभर में नॉनवेज भोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। टीएमसी सांसद ने कहा कि देशभर में नॉनवेज भोजन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केवल गोमांस ही नहीं, बल्कि सामान्य रूप से सभी प्रकार के नॉनवेज भोजन पर देशभर में प्रतिबंध लगाना चाहिए।
शत्रुघ्न सिन्हा बोले- UCC की खामियां दूर की जाएं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना प्रथम दृष्या सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए और मुझे यकीन है कि हर कोई मेरी बात से सहमत होगा, लेकिन इसमें काफी बारीकियां और खामियां है।
TMC सांसद ने आगे कहा कि प्रॉब्लम ये है कि जो नियम उत्तर भारत में लागू किए जा सकते हैं, उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में लागू नहीं किया जा सकता। UCC के प्रावधानों का मसौदा तैयार करने से पहले एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जानी चाहिए।
उत्तराखंड के बाद गुजरात ने भी बढ़ाए कदम
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता(UCC) लागू करने के बाद गुजरात की भाजपा सरकार ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे के मुताबिक इस पर अमल की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने UCC की जरूरत का आकलन करने और इसके लिए विधेयक का मसौदा तैयार करने को सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। यह समिति 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
उत्तराखंड में UCC लागू
उत्तराखंड में 27 जनवरी से UCC को लागू किया गया है। यूसीसी लागू किए जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लिव इन को समान नागरिक संहिता के दायरे में लाना किसी की निजता में दखल देना नहीं, बल्कि युवाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसका उद्देश्य यह है कि दिल्ली की तरह कोई आफताब किसी श्रद्धा के साथ हैवानियत न कर सके।
सोमवार को समान नागरिक संहिता की नियमावली व पोर्टल लांचिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कई बार उनसे यह कहा गया कि सरकार लिव इन को समान नागरिक संहिता के दायरे में लाकर किसी के बेडरूम में झांकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा नहीं है। यह सभी युवाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। युवा आपस काफी अच्छा समय व्यतीत करते हैं। एक साथ रहने के दौरान कई बार उनके संबंध खराब हो जाते हैं। कई बार हत्याएं हुई हैं।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में AAP के खिलाफ अंतिम दौड़ में BJP की सफलता और असफलता पर एक नजर, समझिए पूरी थ्योरी