तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि मोदी-शाह से बढ़िया नहीं कर सकता कोई पाखंड’, ‘मन की बात’ में सिख संतों को श्रद्धांजलि, पर ‘काम की बात’ में सिख किसानों को रौद रहे हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोबिंद सिंह का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने साहिबजादों की शहादत का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए कितने बड़े बलिदान किए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है।
आज के ही दिन गुरु गोबिंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें। आज के ही दिन गुरु गोबिंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले महुआ मोइत्रा उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उनके बारे में कहा गया था कि उन्होंने पत्रकारों को लेकर अपशब्द कहा है। इस संबंध में कथित तौर से एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर कहा जा रहा था कि राज्य के नादिया जिले के गयेशपुर में पार्टी की एक बैठक के दौरान महुआ मोइत्रा कुछ स्थानीय पत्रकारों को देख कर भड़क गई थीं।
उन्होंने कथित तौर से कहा था कि ‘किसने इस दो कौड़ी की प्रेस को यहां बुलाया है? इन तत्वों को कार्यक्रम स्थल से हटा दें। हमारी पार्टी के कुछ सदस्य ऐसे लोगों को टीवी पर अपना चेहरा दिखाने के लिए बंद-दरवाजे की बैठकों में आमंत्रित करते हैं। यह नहीं किया जाना चाहिए।’
