महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार हुई। उसके बाद फिर से ईवीएम पर सवाल उठने लगे। खासकर महाराष्ट्र में हार के बाद महाविकास आघाड़ी के दलों ने ईवीएम पर सवाल उठाया। लेकिन अब टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ईवीएम पर आपत्तियों को खारिज कर दिया था।
अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को सुनाया
ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी से ईवीएम को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर सवाल उठाने से कोई फायदा नहीं है और यदि किसी के पास ईवीएम के खिलाफ सबूत है, तो फिर उन्हें चुनाव आयोग को सौंपना चाहिए। अभिषेक बनर्जी यही नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा कि जिसे भी ईवीएम से दिक्कत है उन्हें एक डेमो पेश करना चाहिए और बताना चाहिए कि आखिर में ईवीएम में क्या गड़बड़ियां हैं।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, “चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों को बुलाया था जिन्हें ईवीएम से शिकायतें हैं। बूथ पर जो भी काम करता है, वह यदि मॉक पोल के टाइम चेक करें और काउंटिंग के समय को चेक करे, तो कोई गड़बड़ी नहीं आएगी। लेकिन अगर किसी को लगता है कि ईवीएम हैक हो सकती है तो फिर उन्हें चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए कि कैसे इसमें गड़बड़ी की जा सकती है।”
EVM को लेकर रोना बंद करो, चुनाव नतीजे स्वीकार करो, उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को दो टूक
उमर अब्दुल्ला भी EVM पर साफ़ कर चुके हैं रुख
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी को ईवीएम पसंद नहीं है तो वह जमीन पर उतरे और आंदोलन करें, बयान जारी करने से कुछ नहीं होता। पहले ही उमर अब्दुल्ला ने भी कहा था कि इसी ईवीएम के इस्तेमाल से आपके 100 से अधिक सदस्य संसद पहुंच जाते हैं, तब आप जीत का जश्न मनाते हैं। लेकिन जब हारते हैं तो आप कहते हैं हमें यह पसंद नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि EVM इसलिए नहीं पसंद है क्योंकि चुनाव परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं, जैसा हम चाहते हैं।
ममता को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग
कुछ दिन पहले ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी का बीजेपी से लड़ने का ट्रैक रिकार्ड अच्छा है और उन्हें इंडिया गठबंधन का नेता घोषित किया जाना चाहिए। ममता को लालू यादव और शरद पवार का भी समर्थन हासिल है। पढ़ें EVM पर उमर अब्दुल्ला के बयान पर भड़की कांग्रेस