ईडी ने जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है और अब झारखंड में नए मुख्यमंत्री की घोषणा होने वाली है। इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है और अगर उन्हें जेल भेजा गया तो वह किसी तरह इससे बाहर आ जाएंगी। सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी यह सब चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कर रही है।

ईडी अधिकारियों द्वारा ज़मीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए जाने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को रांची स्थित उनके घर पर सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई।

क्या बोलीं ममता बनर्जी

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामले पर बिना किसी का नाम लिए टिप्पणी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”क्या हम सभी चोर हैं और वे सभी संत हैं? वे (बीजेपी) चोरों में सबसे बड़े हैं। आज वे सत्ता में हैं और इसीलिए एजेंसियों को लेकर घूम रहे हैं।’कल वे सत्ता में नहीं रहेंगे और सब कुछ ख़त्म हो जाएगा।”

गौरतलब है कि सीबीआई और ईडी पश्चिम बंगाल में कई घोटाले के मामलों की जांच कर रही है। पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और ज्योति प्रिया मल्लिक स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले और राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

टीएमसी के दिग्गज नेता अणुब्रत मंडल मवेशी तस्करी मामले में कथित संलिप्तता के लिए तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में ईडी ममता बनर्जी तक पहुंचती या नहीं यह भी एक अहम सवाल है। ममता बनर्जी ने ऐसी संभावना पर कहा है कि अगर ऐसा होता है या ना उन्हें जेल भेजा जाता है तो वह किसी तरह इससे बाहर आ जाएंगी। फिलहाल हेमंत सोरेन को कोर्ट के सामने पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड मांगी है।