टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के बयान में सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय भी मांगा है। मुकुल रॉय का यह बयान उनके लापता होने की खबरों के ठीक बाद आया है। मुकुल रॉय ने कहा कि वह अब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि भाजपा में लौटने के इच्छुक हैं। मैंने शुभ्रांशु (उनके बेटे और पूर्व टीएमसी विधायक) से भी फोन पर बात की है। उन्हें भी बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए।
कई बार बदला पाला
बता दें कि मुकुल रॉय का टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आना और फिर टीएमसी में वापस चले जाना कोई नई बात नहीं है। पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय टीएमसी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। रॉय ने बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद टीएमसी में लौट आए थे।
टीएमसी मैं वापस नहीं जाऊंगा- रॉय
मुकुल राय ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि ‘मैं एक भाजपा विधायक हूं. मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं। पार्टी ने मेरे यहां ठहरने के लिए इंतजाम किए हैं। मैं अमित शाह से मिलना चाहता हूं और जे पी नड्डा से बात करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं कुछ समय से अस्वस्थ था, इसलिए मैं राजनीति से दूर था, लेकिन अब मैं ठीक हूं और मैं फिर से राजनीति में सक्रिय होऊंगा।’ मुकुल रॉय ने कहा कि ‘मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस के साथ कभी संबंध नहीं रखूंगा।’
बीजेपी बोली- कोई दिलचस्पी नहीं
मुकुल रॉय के बयान पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बयान सामने आया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी को अब मुकुल रॉय में कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुकुल रॉय ने अपनी राजनीतिक विचारधारा के कारण हमारी पार्टी छोड़ी थी। उन्होंने दिल्ली रवाना होने से पहले न तो मुझसे बातचीत की, ना ही किसी अन्य बीजेपी नेता से उन्होंने चर्चा की।