पिछले दिनों प्रसिद्ध विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें टीएमसी नेताओं की धमकी मिल रही है इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। इसी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें धमकी तो 3 साल से मिल रही है पर उनका बाल भी बांका नहीं हुआ। यह पूरी तरह से नाटक है।
टीवी चैनल न्यूज़18 इंडिया पर आयोजित एक टीवी डिबेट शो में जब एंकर अमिश देवगन ने टीएमसी प्रवक्ता से सवाल पूछा कि आखिर क्यों विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को धमकी मिल रही है। तो टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल ने कहा कि वाइस चांसलर तो पिछले तीन साल से कह रहे हैं कि उन्हें धमकी मिल रही है। लेकिन आज तक उनका बाल भी बांका नहीं हुआ। तीन सालों से हम उनका कारनामा देख रहे हैं. वो पैदल घूमते हैं, अकेला घूमते हैं लेकिन उनके साथ कुछ नहीं हुआ। यह बिलकुल नाटक है।
पिछले दिनों विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी है। साथ ही चक्रवर्ती ने यह भी कहा था कि अनुब्रत मंडल ने जीवन में ना भूलने वाली सबक सिखाने की धमकी दी।
कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने आगे पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि इन परिस्थितियों में, परिसर में किसी अप्रिय घटना को होने से रोकने और मेरे परिजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। हालांकि अनुब्रत मंडल ने बाद में कहा था कि उन्होंने कुलपति को ऐसी कोई धमकी नहीं दी है।
बता दें कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का भी विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। कुछ दिन पहले विश्व भारती के शिक्षकों के एक समूह ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के “माहौल और संस्कृति की बिगड़ती स्थिति” को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में लिखा गया था कि पिछले कुछ सालों में यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार, अपमान, यहां तक कि हाथापाई आम बात बन गई है। शिक्षकों को बंधक बनाकर उनकी आवाजाही को भी रोका जाता है। यह हम सभी के गौरवशाली संस्थान की पवित्रता को खराब कर रहा है और हमारे संस्थान के माहौल और संस्कृति पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।