NRC के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। इसी बीच खबर आयी है कि टीएमसी नेता महुआ मित्रा ने एक महिला कॉन्सटेबल के साथ सिलचर एयरपोर्ट पर बदसलूकी की। इस पर जब पुलिस ने टीएमसी नेता को हिरासत में लेने की कोशिश की तो टीएमसी नेता महुआ मित्रा ने मौके से भागने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मित्रा समेत टीएमसी के 8 सदस्यों का एक दल गुरुवार को असम जाने की कोशिश कर रहा था। टीएमसी का यह दल असम में उन लोगों से मुलाकात करने जा रहा था, जिनका नाम एनआरसी की दूसरी लिस्ट में शामिल नहीं है।
इसके लिए टीएमसी नेता चाचर जिले के सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे थे। तभी एयरपोर्ट पर मौजूद असम पुलिस ने टीएमसी नेताओं को रोक लिया। जिसे लेकर टीएमसी नेताओं का दल, जिनमें महुआ मित्रा भी शामिल थीं, पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। खबरें आ रही हैं कि इस दौरान महुआ मित्रा ने एक महिला कॉन्सटेबल के साथ बदसलूकी भी की। इस हंगामे के दौरान 2 महिला कॉन्सटेबल को चोटें भी आयी हैं। इसके बाद जब पुलिस ने महुआ मित्रा को हिरासत में लेने की कोशिश की तो महुआ मित्रा ने मौके से भागने का प्रयास भी किया। हालांकि पुलिस द्वारा महुआ मित्रा समेत टीएमसी दल को हिरासत में ले लिया गया। वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में महुआ मित्रा ने कहा कि असम पुलिस ने टीएमसी सदस्यों को बिना किसी कारण के एयरपोर्ट पर रोकने की कोशिश की। महुआ मित्रा का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।
#PROOF Two Trinamool MPs and a Trinamool MLA ( all 3 ladies in blue). Some NK channels saying they “assaulted” police at Silchar Airport. Shame on such reportage. Watch. pic.twitter.com/55d0coQjt7
— AITC (@AITCofficial) August 2, 2018
Some suppliant BJP-RSS media, also known as NK channels, why is this pic not on air ? My Trinamool colleague Mahua Moitra was in obvious distress at Silchar airport earlier today. Many in the 8-member delegation were roughed up and beaten. Report the facts. Stop the spin #pic pic.twitter.com/bfgZHl0eox
— Derek O’Brien (@derekobrienmp) August 2, 2018
असम पुलिस के डीजी कुलधर सैकिया का कहना है कि टीएमसी के 8 सदस्यीय दल के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। सैकिया के अनुसार असम पुलिस ने टीएमसी नेताओं से अपील की थी कि वह अभी सिलचर ना आएं, क्योंकि अभी असम में शांति स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। यही वजह है कि असम के चाचर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, महुआ मित्रा समेत 6 टीएमसी नेता रातभर हिरासत में रहने के बाद शुक्रवार सुबह असम से रवाना हो गए। महुआ मित्रा के अलावा टीएमसी के दल में सांसद सुखेन्दु शेखर राय, काकोली घोष दस्तीदार, रत्ना डे नाग, नदीमुल हक, अर्पिता घोष, ममताबाला ठाकुर, टीएमसी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम शामिल हैं। ममताबाला ठाकुर और अर्पिता घोष को बाद में छोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि टीएमसी का यह दल सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर असम रवाना हुआ था।