TMC MP Mahua Moitra Taunt on PM House: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नई दिल्ली के प्रतिष्ठित राजपथ का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार ने इसका नाम बदलकर’कर्तव्य पथ’ करेगी। राजपथ का नाम बदले जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को केंद्र सरकार की इस योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नए आधिकारिक आवास का नाम ‘किंकर्तव्यविमूढ़ मठ’ होगा। इंडिया गेट सी-हेक्सागन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन तक की सड़क और क्षेत्र को कथित तौर पर कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा।

मार्ग को औपनिवेशिक शासन के दौरान एक औपचारिक मुख्य मार्ग के रूप में बनाया गया था और इसे लंदन में किंग्सवे की तर्ज पर डिजाइन किया गया था। ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ का नामकरण किया गया था तब इसे किंग्सवे के नाम से जाना जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाने वाले सभी ऐतिहासिक इमारतों, सड़कों और धरोहरों के उन्मूलन पर जोर दिया है।

टीएमसी सांसद ने किया ट्वीट

टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया, “मेरा मानना ​​है कि वे राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे नए प्रधानमंत्री के आवास का नाम किंकर्तव्यविमूढ़ मठ रख देंगे।” इसके साथ ही टीएमसी की कृष्णानगर की लोकसभा सदस्य ने सुकुमार रे के हाजाबराला का एक अंश भी साझा किया, जिसे बंगाली साहित्य की सर्वश्रेष्ठ बकवास कहानियों में से एक माना जाता है। बच्चों के उपन्यासों में हर चीज को अजीब नाम दिया जाता था।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

महुआ मोइत्रा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए। @GovindM96210104 नाम का एक यूजर लिखता है, ‘कर्तव्यपथ नाम होने से क्या प्रॉब्लम है? तुम लोग राजा तो हो नहीं जो राजपथ नाम रखा जाए… याद रखो तुम नेता लोग हमारे सर्वेंट हो राजा बनने की कोशिश मत करो। इसी ट्वीट पर एक @sweetshubham26 नामका यूजर लिखता है, ‘चोरों और घोटालेबाजों के मुंह से ये बातें अच्छी नहीं लगती नाम रखना है तो वेस्ट बंगाल के सीएम हाउस का और अपने घर का रखो घोटालेबाज हाउस ऑफ सीएम एंड अपने घर का रखो चोर हाउस ऑफ महुआ मोइत्रा
एक और सजेशन मुंह बंद ही रखा करो क्योंकि जब बोलोगे गंदा ही बोलोगे उससे अच्छा बोलो ही मत।’

पीएम आवास को शिफ्ट किया जाएगा

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री आवास को मौजूदा साउथ ब्लॉक के पीछे शिफ्ट किया जाएगा। राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने की खबरें सामने आने के बाद सोमवार को मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया,”यह क्या हो रहा है? क्या भाजपा ने हमारी संस्कृति को बदलने का अपना एक मात्र कर्तव्य बना लिया है। क्या उनके महापाप और पागलपन में हमारी विरासत का इतिहास फिर से लिखा जाएगा?”

2014 के बाद से बदले इन जगहों के नाम

2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया। एक साल बाद रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। 2017 में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड कर दिया गया। साथ ही तीन मूर्ति चौक को 2018 में बदलकर तीन मूर्ति हैफा चौक कर दिया गया। अकबर रोड का नाम बदलने के लिए कई प्रस्ताव आए लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है।