पश्चिम बंगाल के नादिया में घने कोहरे के कारण रैली स्थल तक न पहुंच पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित किया। कम दृश्यता के कारण दोपहर में ताहेरपुर हेलीपैड पर उतरने में असमर्थ रहने के बाद उनके हेलीकॉप्टर को कोलकाता एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। उन्होंने ताहेरपुर में रैली में शामिल हुए लोगों से व्यक्तिगत रूप से उन्हें संबोधित न कर पाने के लिए माफी भी मांगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका। कोहरे की वजह से वहां हेलिकॉप्टर उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए मैं आपको टेलीफोन के माध्यम से संबोधित कर रहा हूं।” रैली में प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ तृणमूल पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी पर अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने गरजते हुए कहा कि तृणमूल घुसपैठियों का समर्थन करती है और इसीलिए वे एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने जनता से राज्य में दो इंजन वाली सरकार को मौका देने की अपील की।
टीएमसी की साजिशों से सावधान रहना चाहिए- प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा के नेक प्रयासों के बीच, आपको तृणमूल कांग्रेस की साजिशों से सावधान रहना चाहिए। टीएमसी घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए अपने पूरे प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है। जब भी भारतीय जनता पार्टी के नेता घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो टीएमसी नेतृत्व ही असहज और रक्षात्मक नजर आता है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “त्रिपुरा तेजी से प्रगति कर रहा है, जबकि टीएमसी के शासन में बंगाल उतनी ही तेजी से पिछड़ रहा है। बंगाल को भारतीय जनता पार्टी की ऐसी सरकार की जरूरत है जो राज्य का गौरव बहाल कर सके और तृणमूल कांग्रेस के शासन में देखी जा रही गतिहीनता के विपरीत, दोहरे इंजन वाली सरकार की तरह विकास को गति दे सके।”
ये भी पढ़ें: चाय पर मुलाकात के दौरान किस बात पर हंस पड़े पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अन्य सांसद?
टीएमसी को मोदी का विरोध करना है तो करें- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “बंगाल में आज ऐसी सरकार है, जो सिर्फ कट और कमीशन में लगी रहती है। आज भी पश्चिम बंगाल में विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स अटके हुए हैं। इसलिए आज मैं हृदय की गहराई से कहना चाहता हूं कि टीएमसी को मोदी का विरोध करना है करे, बीजेपी का विरोध करना है जमकर करे, पूरी ताकत से करे, लेकिन बंगाल के मेरे भाइयों-बहनों मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है।”
प्रधानंत्री मोदी ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मोदी का विरोध बार-बार करे, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी न करे। उनको उनके अधिकारों से वंचित करें, जनता के सपनों का चूर-चूर करने का पाप नहीं करें। इसलिए मैं बंगाल की प्रबुद्ध जनता से अपील कर रहा हूं कि यहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाकर देखिए, हम कितनी तेजी से बंगाल का विकास करते हैं।”
बंगाल में भाजपा का विजय का रास्ता बना दिया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले महीने बिहार ने विकास के लिए एनडीए सरकार को प्रचंड विजय दिलाया है। बिहार में भाजपा, एनडीए के प्रचंड विजय के बाद मैंने एक बात कही थी कि गंगा जी बिहार से बहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती है तो बिहार ने बंगाल में भाजपा का विजय का रास्ता बना दिया है। बिहार ने जंगलराज को एक स्वर से नाकार दिया है। 20 साल बाद भी भाजपा-एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी है। अब पश्चिम बंगाल में जो महाजंगल राज चल रहा है उससे हमें मुक्ति पानी है।”
ये भी पढ़ें: हर चयन में इन तीन बातों का खास ख्याल रखती है बीजेपी
