प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को बंगाल से हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। लेकिन अब उसके मेनू को लेकर विवाद शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को नई लॉन्च हुई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सिर्फ़ शाकाहारी खाने का मेन्यू शुरू करने को लेकर BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कामाख्या से अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
टीएमसी ने केंद्र पर साधा निशाना
टीएमसी ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बंगाल और असम क्षेत्रों को जोड़ने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में, जहां मांसाहारी खाना बड़े पैमाने पर खाया जाता है, वहां सिर्फ़ शाकाहारी विकल्प दिए गए हैं। IRCTC द्वारा जारी मेन्यू के अनुसार यात्रियों के लिए मछली और मांस सहित नॉन-वेज विकल्प उपलब्ध नहीं हैं।
फ़ूड मेनू को लेकर विवाद
टीएमसी ने आगे आरोप लगाया कि यह कदम एक सोच का स्वाभाविक विस्तार है जिसमें प्रधानमंत्री मछली खाने वाले बंगालियों को मुगल कहकर मज़ाक उड़ाते हैं और दिल्ली में मछली पर बैन लगाने के फरमान जारी किए जाते हैं। टीएमसी ने कहा कि बंगाल विरोधी ‘ज़मींदारों’ द्वारा बंगालियों को दबाव में लाया जा रहा है जो समुदाय की बहुलवादी संस्कृति पर एक जैसी पहचान थोप रहे हैं।
पार्टी ने कहा, “आज यह है कि हम क्या खाते हैं। कल यह होगा कि हम क्या पहनते हैं। हम किससे प्यार करते हैं। हम कैसे रहते हैं। हम जो देख रहे हैं वह ‘बंचते चाई, BJP ताई’ मॉडल है, जहाँ बंगाल विरोधी ज़मींदारों द्वारा बंगालियों को दबाव में लाया जा रहा है जो हमारी बहुलवादी संस्कृति पर एक जैसी, समरूप पहचान थोप रहे हैं।”
टीएमसी ने कहा कि बंगाल उन लोगों से पहचान का पाठ नहीं लेगा जो न तो इसे समझते हैं और न ही इसका सम्मान करते हैं। इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दोनों पार्टियां राज्य में महत्वपूर्ण चुनाव जीतने के लिए कड़ी टक्कर में लगी हुई हैं। पढ़ें सिर्फ 14 घंटे में पूरा होगा हावड़ा से गुवाहाटी का सफर
